Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पहुंची बीजेपी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि देश प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘चोर’ की पत्नी के रूप में देखेगा। दरअसल पत्रकारों ने जब उमा भारती से सवाल पूछा कि इस चुनाव में प्रियंका गांधी क्या असर डाल सकती हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चोर की पत्नी को जिस नजर से देखा जाता है, देश उसी नजर से उन्हें देखेगा। इसके अलावा उमा ने चुनाव आयोग का सम्मान करने की बात कहते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर बैन लगाए जाने के फैसले पर भी असहमति जताई।
National Hindi News, 17 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, केंद्रीय मंत्री उमा भारती मंगलवार को दुर्ग पहुंची थी। यहां जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि प्रियंका गांधी इस बार के चुनाव में क्या असर डाल सकती हैं? तो उमा ने जवाब देते हुए कहा कि जिसका पति चोरी के आरोप में हो, उसको लोग किस नजर से देखेंगे? आखिर चोर की पत्नी को किस नजर से देखा जाता है? इसके बाद उन्होंने कहा कि चोर की पत्नी को जिस नजर से देखा जाता है, देश उसी नजर से उन्हें देखेगा। इसके अलावा उमा भारती ने कहा कि प्रियंका के राजनीति में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
चुनाव की कार्रवाई पर बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि वह चुनाव आयोग का सम्मान करती हैं लेकिन सपा नेता आजम खान और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली सजा की समानता से सहमत नहीं हैं। भारती ने कहा कि आदित्यनाथ ने मायावती को जवाब दिया जबकि आजम खान ने महिलाओं का अपमान किया था। ऐसे में आईपीसी के तहत भी आजम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि दो दिन दिन पहले ही चुनाव आयोग ने यूपी के चार बड़े नेताओं पर कार्रवाई की थी। आयोग ने आजम खान और योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे, जबकि मेनका गांधी और मायावती पर 48 घंटे का बैन लगाया है।
