Lok Sabha Election 2019 के लिए राहुल गांधी के दो सीटों पर लड़ने के के बाद उठे सवालों के जवाब में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से अमेठी सीट पर राहुल गांधी की जीत के भरोसे से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने पूछा, ‘क्यों मोदी जी गुजरात छोड़कर पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी से भी चुनाव लड़े थे?’ इससे पहले स्मृति ईरानी ने दो सीटों से चुनाव लड़ने की बात पर तंज कसा था।
स्मृति के वार पर पलटवारः बीजेपी नेताओं की तरफ से राहुल गांधी के अमेठी से हारने के डर वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘वे अब तक कोई पंचायत चुनाव भी नहीं जीती हैं। स्मृति जी ने अब तक दो चुनाव लड़े हैं। पहला चांदनी चौक से और दूसरा अमेठी से, दोनों बार उन्हें हार ही मिली। अब अमेठी से वे तीसरी बार हारकर हैट्रिक लगाने जा रही हैं। अमेठी उन्हें बेरंग लौटा देगी। अमेठी वालों का कांग्रेस और गांधी परिवार से दिल का रिश्ता है। वे जानते हैं कि राहुल गांधी को पूरे देश का प्रतिनिधित्व करना है।’
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से लगाई जा रहीं अटकलों के बाद रविवार (31 मार्च) को कांग्रेस ने राहुल गांधी के दो सीटों से चुनाव लड़ने का आधिकारिक ऐलान कर दिया। राहुल उत्तर प्रदेश की परंपरागत सीट अमेठी के साथ-साथ इस बार केरल की वायनाड सीट से भी लड़ेंगे।
[bc_video video_id=”6012990616001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
राहुल के दो सीटों से लड़ने की खबरें सामने आते ही बीजेपी नेताओं स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी आदि ने तीखे हमले बोलने शुरू कर दिए। उल्लेखनीय है कि राहुल 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से ही चुनाव जीते हैं। इसके अलावा पहली बार वे किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे।