Lok Sabha Election 2019: पूर्वी उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने एक कार्यकर्ता के खून निकल रहा था। चोटिल देख फौरन उन्होंने उसकी ड्रेसिंग की और दवा लगाई। गाड़ी रुकवाकर उन्होंने उसके बाद समर्थक का हाल भी जाना। घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो कि टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर खूब वायरल हुआ। लोगों ने मानवीयता दिखाने के लिए प्रियंका की तारीफ की, जबकि जिसके समर्थक के चोट लगी थी उसने भी कहा कि मैडम (प्रियंका) ने दवा लगाई, जिसके बाद उसे आराम मिला।

मामला शुक्रवार (29 मार्च, 2019) का है। प्रियंका उस दौरान यूपी दौरे के तहत अयोध्या में थीं। रोड शो निकल के समय पर अपनी गाड़ी में थीं, तभी वहां प्रयागराज से आए समर्थक विशाल सोनकर उन्हें खास तोहफा देने पहुंच गए। अचानक प्रियंका की गाड़ी के पास भीड़ बढ़ने लगी, जिसकी वजह से सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को पीछे हटाया। इसी धक्का-मुक्की में सोनकर को चोट लग गई थी।

पीड़ित ने इस बारे में एक टीवी चैनल से कहा, “हम मैडम को इंदिरा गांधी का फोटो तोहफे के रूप में देने के लिए लाए थे। लेकिन वह धक्का-मुक्की में टूट गया था। फोटो खिंचाने के चक्कर में फ्रेम का कांच उसी दौरान हमारे हाथ में लग गया था। काफी खून निकलने लगा था, जिसके बाद मैडम ने ड्रेसिंग की। दवा भी लगाई, अब आराम है।” देखें, क्या हुआ था उस दौरान:

इससे पहले, प्रियंका के रोड शो के बीच समर्थकों की भीड़ उनकी गाड़ी के पास उनके स्वागत में फूल-माला डालने को आगे आ रही थी। एसपीजी जवान ये हालत देख लोगों को पीछे धकेलने लगे, जिस पर उन्होंने फौरन जवानों को नसीहत दी कि वे लोगों को धक्का न दें। कहा कि कोई धक्का न मारे। देखें इस घटना से जुड़ा वीडियोः