Lok Sabha Election 2019: मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदुत्व शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है। बता दें कि दिग्विजय मालेगांव बम धमाके की आरोपी और अब बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। एक सवाल के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि आप लोग हिन्दुत्व शब्द का प्रयोग क्यों करते हैं? हिंदुत्व शब्द मेरी डिक्शनरी में है ही नहीं। इस दौरान दिग्विजय ने आरोप लगाया कि बीजेपी ‘हिंदू आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल करने वाले को मंत्री बनाती है।
साध्वी के सवाल साधी चुप्पी: बता दें कि हाल ही में बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने आतंकी हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी की थी। जिस पर दिग्विजय से सवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मामला चुनाव आयोग और साध्वी के बीच का है, ऐसे में मैं इसके बीच कैसे आ गया? बता दें कि आयोग ने साध्वी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भोपाल सीट पर 12 मई को मतदान होगा।
पीएम मोदी पर साधा निशाना: बता दें कि पीएम मोदी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने पर कथित तौर पर बचाव किया था, इसके बाद दिग्विजय ने कहा कि मेरे ख्याल से उन्हें हिंदू सभ्यता का ज्ञान नहीं हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं इस विषय पर ज्यादा नहीं बोलूंगा। लेकिन इसके पहले उन्होंने ये जरूर कहा कि जिसने गृह सचिव रहते हुए ‘हिंदू टेरर’ शब्द का इस्तेमाल किया था, बीजेपी ने उसको लोकसभा का टिकट दिया और फिर बाद में केंद्र में मंत्री भी बनाया। माना जा रहा है कि उनका इशारा आरके सिंह की तरफ था।