Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार (28 अप्रैल) को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसी की भी तुलना में एक बेहतर हिंदू हैं। उन्हें अपने हिंदुत्व को साबित करने के लिए किसी भगवा पार्टी की मान्यता की जरूरत नहीं है। मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय ने कहा कि उन्हें भाजपा हिंदू विरोधी कहती है, क्योंकि भाजपा को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं मिले हैं।

मान्यता की जरूरत नहींः दिग्विजय ने कहा, ‘ उन्हें (भाजपा) मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिलता है, इसलिए वे कहते हैं कि मैं हिंदू-विरोधी हूं, मैं हिंदू नहीं हूं, मैं आतकंवादी हूं आदि। मुझे यह जानने के लिए किसी की भी मान्यता की जरूरत नहीं है कि मैं हिंदू हूं या नहीं। मध्य प्रदेश की जनता जानती है कि मैं हिंदू हूं और मैं आपसे बेहतर हिंदू हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हम हिंदुत्व शब्द का प्रयोग क्यों करते हैं? यह शब्द मेरे शब्दकोश में नहीं है।’

National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई भाईः दिग्विजय सिंह मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी और भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। सिंह ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई भाई हैं। उन्होंने मतदाताओं से धर्म को बेचने वाले लोगों के बहकावे में नहीं आने की अपील की। भोपाल के अशोका गार्डन में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, ‘ये लोग कहते हैं कि हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए, क्योंकि वे खतरे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं इस देश में मुसलमानों ने 500 साल तक राज किया। किसी भी धर्म को नुकसान नहीं हुआ। उन लोगों से सावधान रहें, जो धर्म को बेचते हैं।’

भाजपा ने धार्मिक भावनाओं को किया आहतः दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ हमारे धर्म में हम ‘हर हर महादेव’ शब्द का प्रयोग करते हैं लेकिन भाजपा ने हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है क्योंकि वे ‘हर-हर मोदी’ कहते हैं। हम सब ये बात जानते है कि अगर हम गूगल पर फेंकू (झूठा) शब्द टाइप करेंगे तो किसकी तस्वीर सामने स्क्रीन पर दिखाई देगी। बता दें भोपाल में 12 मई को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019