लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। सातवें चरण का मतदान शेष है। ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के महासचिव व भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिहं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। भोपाल में एक जन सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल तक मुसलमानों का राज रहा तब धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा तो अब क्या बिगड़ेगा। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदू धर्म खतरे में है। उन्होंने कहा कि क्या सनातन धर्म इतना कमजोर हैं कि किसी के कहने पर खतरे में पड़ जाएगा? अपने चुनावी संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि देश को चलाना है तो सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा।
हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब इस देश के नागरिक हैं। पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो कहते हैं कि हिंदू धर्म खतरे में है। अरे! नालायकों साढ़े पांच सौ साल मुसलमानों का राज रहा तो तुम्हारे धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा तो अब क्या बिगड़ेगा?’ 150 साल ईसायों का राज रहा तब भी हमारे धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा। सनातन धर्म हजारों लाखों साल से चला आ रहा है, मोदी जी क्या ये तुम्हारे भरोसे चला आ रहा है? मैं इस देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं कि क्या तुम लोग मोदी-मोदी करते रहते हो क्या कर लिया मोदी ने? तुम्हारी नौकरियां छीन ली। तुम्हारे मां बाप ने कर्जा लेकर तुमको इंजनीयरिंग पढ़ाई , मैनेजमेंट पढ़ाया और मोदी जी ने नौकरियां छीन ली। इसलिए भाजपा को भगाओ और उस कांग्रेस की सरकार ले आओ यही मैं आप से कहने आया हूं।
कांग्रेस नेताओं का विवादित बयान: कांग्रेस नेताओं का विवादित बयान देना जारी है इससे पहले कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी को नीच कहने वाले बयान को लेकर कहा कि वह मोदी को नीच कहे गए वाले बयान पर कायम हैं। उन्होंने हाल ही में एक लेख लिखा था जिसमें उन्होंने खुद को भविष्यवक्ता कहते हुए मोदी नीच कहे गए बयान को सही ठहराया था।