लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को साउथ दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद मंगलवार को पहली बार विजेंदर बतौर नेता कैमरे के सामने आए और एक के बाद एक बीजेपी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के पीछे अपना मकसद भी बताया। कांग्रेस की विचारधारा के बारे में बोलते हुए विजेंदर ने कहा कि कांग्रेस गरीबों, युवाओं, मध्यम वर्ग, व्यापारियों, खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो एक काल्पनिक दुनिया में हैं, ऐसा होगा, वैसा होगा। विजेंदर ने यूपीए सरकार को मौजूदा एनडीए सरकार से बेहतर बताया है। बता दें कि साउथ दिल्ली में उनका मुलाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा से है।

कांग्रेस उम्मीदवार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सादगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो एक कैसे कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी मां सोनिया गांधी हमेशा मेरी मुक्केबाजी के मुकाबलों को देखने के लिए आते थे। उन्होंने कहा कि राहुल को मुक्केबाजी काफी पसंद है। टिकट मिलने की बार पर उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीदवारी की पुष्टि सोमवार देर रात की गई, लेकिन उन्हें रविवार को पता चला कि चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी मिल चुका, जबकि मैं उस वक्त अच्छा भला लांस एंजिल्स में था।

अपने बैकग्राउंड पर बोलते हुए विजेंदर ने कहा कि मैं राजनीतिक परिवार से बिल्कुल नहीं आता। मेरे पिता बस ड्राइवर और दादाजी आर्मी में थे। उन्होंने कहा कि मैंने दो पंचवर्षीय यूपीए सरकार और अब मोदी जी की सरकार देखी है। मैं दोनों में अंतर देख सकता हूं। इसलिए मैं राजनीति में आया हूं। यह पूछे जाने पर कि दोनों सरकारों के बीच बड़ा अंतर क्या है तो विजेंदर ने कहा कि बीजेपी बकवास चीजों के बारे में बात करती है, वे एक काल्पनिक दुनिया बनाते हैं, ऐसा होगा, वैसा होगा। उन्होंने कहा कि अगर आप मनमोहन सिंह के कार्यकाल को देखें, तो उन्होंने परमाणु समझौते जैसे अच्छे फैसले लिए। बीजेपी प्रत्याशी बिधूड़ी ने बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे 2014 में मोदी लहर के चलते जीते थे, वो अपने क्षेत्र में नहीं आते हैं।