Lok Sabha Election 2019: इस बार लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आपने राजनेताओं की तरफ से लोगों को नारा लगवाते तो बहुत सुना होगा। मध्यप्रदेश में एक युवक ने छत्तीसगढ़ के सीएम से ही तीन बार वंदेमातरम का नारा लगवाया।
छत्तीसगढ़ के सीएम भोपाल में कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। सीएम यहां सीहोर के गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
जैसे ही सीएम अपना भाषण शुरू किया इस बीच भीड़ से एक युवक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वंदे मातरम का नारा लगाने को कहा। युवक के कहने पर सीएम बघेल ने तीन बार वंदे मातरम कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Lok Sabha Election 2019 Phase 5 Voting LIVE UPDATES
वीडियो में हालांकि शख्स दिखाई नहीं दे रहा है। इसमें सिर्फ शख्स की आवाज आ रही है। हैरानी की बात है कि सीएम ने भीड़ में युवक की बात को नहीं नकारा और उसके पीछे-पीछे तीन बार वंदे मातरम का नारा लगाया। नारा लगाने के बाद सीएम ने कहा, ‘हो गया, चल अब बैठ जा।’
सभा में बघेल ने लोगों से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को वोट देने की अपील की। सीएम ने कहा कि आप लोगों के कारण ही हम छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में सफल हुए हैं। इसलिए इस बार भी आप हमें वोट दीजिए। उन्होंने कहा, ‘ये जो चुनाव है लोकसभा का चुनाव है। चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं, तीन चरण के चुनाव बाकी हैं। नरेंद्र मोदी जी से सीधी चुनौती है।’
राहुल के लिए कर चुके हैं प्रचारः भूपेश बघेल इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए उनके संसदीय सीट अमेठी में भी प्रचार करने गए थे। बघेल ने कहा था कि अमेठी में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है। उन्होंने कहा था कि एक बार स्पष्ट है कि भाजपा और एनडीए इस चुनाव में बहुत पीछे रह गई है। उन्होंने कहा कि 23 तारीख को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो उस समय यूपीए 300 से अधिक सीटे जीतेगा।