Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के पाला बदलने का क्रम जारी है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री के सहयोगी रवि दत्त मिश्रा को कांग्रेस के पाले में लाने में कामयाब हुई हैं।
रवि दत्त मिश्रा ही वह आदमी है जिनके यहां केंद्रीय मंत्री अपने अमेठी दौरे पर जाने के दौरान अक्सर ठहरा करती थीं। रवि दत्त मिश्रा बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हुए। कहा जाता है कि मिश्रा ही वह व्यक्ति थे जो भाजपा नेता स्मृति ईरानी को अमेठी लेकर आए थे। रवि दत्त मिश्रा इससे पहले समाजवादी पार्टी की यूपी में सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
रवि दत्त मिश्रा ऐसे समय में पार्टी में शामिल हुए है जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अमेठी के दौरे पर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी के साथ ही केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी को कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ माना जाता है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी साल 2014 में अमेठी से जीत हासिल की थी। उन्होंने यहां भाजपा की स्मृति ईरानी को हराया था। भाजपा ने एक बार फिर से स्मृति ईरानी में भरोसा जताते हुए उन्हें अमेठी से ही चुनाव मैदान में उतारा है। राहुल गांधी ने 10 तारीख को अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया था।
नामांकन के दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा व अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे। राहुल ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो किया। रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। राहुल ने दो घंटे तक रोड शो करने के बाद दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल किया।
प्रियंका गांधी की सक्रियता को देखकर साफ लग रहा है कि वह यूपी में कांग्रेस की खोई जमीन को हासिल करने के लिए खासी मेहनत कर रही हैं। अमेठी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 6 मई को वोट डाला जाएगा। इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में हो रहे हैं। परिणामों की घोषणा 23 मई को की जाएगी।