Lok Sabha Election 2019: बसपा (बहुजन समाज पार्टी) प्रमुख मायावती ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को कहा कि इस बार चुनाव में ‘नमो नमो’ कहने वालों की छुट्टी हो जाएगी। मायावती ने जालोन की एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘इस बार चुनाव में आप लोग ‘नमो नमो’ करने वालों की छुट्टी करने वाले हैं और ‘जय भीम’ कहने वालों को लाने वाले हैं।’
गलत नीतियों के चलते सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस: मायावती ने कहा कि आजादी के बाद शुरूआत में केंद्र और देश के अधिकांश राज्यों में ज्यादातर सत्ता कांग्रेस के हाथ में रही है लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि कांग्रेस की लंबे अरसे तक रही सरकार में गलत नीतियों और कार्य प्रणालियों के चलते उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा है।
कांग्रेस ने की लोगों की उपेक्षाः मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सर्व समाज के लोगों विशेषकर समाज के कमजोर, गरीब, बेरोजगारों और मेहनतकश लोगों की उपेक्षा की है। कांग्रेस ने बुंदेलखंड की उपेक्षा की। कांग्रेस के शासनकाल में यहां की गरीबी एवं बेरोजगारी दूर नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि गरीबी दूर करेंगे लेकिन अगर वास्तव में गरीबी और बेरोजगारी दूर की होती तो कांग्रेस सत्ता से बाहर नहीं होती। कांग्रेस ने अगर सही मायने में सर्व समाज के हितों का पूरा ध्यान रखा होता तो हमें बसपा बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।

 

सत्ता से बाहर होगी भाजपाः मायावती ने कहा कि इस बार भाजपा भी केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी। भाजपा की कोई नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली है। इनकी चौकीदारी की नई नाटकबाजी भी इनको बचा नहीं पाएगी। बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में कई वादे किए थे लेकिन सभी खोखले साबित हुए।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019