Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के पास चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों की कमी है। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि राज्य के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कही है। घोष ने कहा,जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है हमारे पास चुनाव लड़ने और जीतने वाले पर्याप्त उम्मीदवार नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ऐसे नेता और कार्यकर्ता हैं जो बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमने उन्हें पंचायत और विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था लेकिन लोकसभा चुनाव में ऐसी स्थिति नहीं है। अन्य पार्टियों से आए नेताओं के कद को लेकर पार्टी में असंतोष होने की बात पर घोष ने कहा, ‘नहीं पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है।’ उन्होंने कहा कि यदि कोई हमारी पार्टी में आना चाहता और विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहता है तो हम उसे कैसे रोक सकते हैं।

घोष की तरफ से यह बयान तृणमूल कांग्रेस के भाटपाड़ा से विधायक अर्जुन सिंह के पार्टी में शामिल होने के बाद आया है। हाल ही में टीएमसी, कांग्रेस और सीपीएम की तरफ से कई निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। राज्य में लोकसभा की 42 सीटें हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के 42 में 23 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।

मालूम हो की भाजपा लगातार सत्ताधारी दल टीएमसी को चुनौती दे रही है। हाल के दिनों में विपक्षी दलों के नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद से आगामी चुनाव को लेकर पार्टी का उत्साह बढ़ा है। राज्य में कांग्रेस और टीएमसी के बीच गठबंधन की चर्चा के बाद सहमति नहीं बनने से भी भाजपा को राहत मिली है।

माना जा रहा है पार्टी ने सीपीएम और कांग्रेस के साथ ही ममता बनर्जी की सरकार को मजबूत चुनौती दे सकती है। भाजपा की तरफ से ममता को घेरने के लिए टीम मोदी लगातार रणनीति बना रही है। वहीं ममता बनर्जी लगातार केंद्र की एनडीए सरकार को नोटबंदी, जीएसटी समेत अन्य मुद्दों पर लगातार घेर रही हैं।