Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में पार्टी की वरिष्ठ नेता व इंदौर से आठ बार सांसद रह चुकी सुमित्रा महाजन के पक्ष में पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद सामने आए हैं। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी की तरफ से सुमित्रा महाजन को टिकट नहीं दिए जाने पर हैरानी जताई है। स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि सुमित्रा महाजन को टिकट नहीं देने का फैसला हैरानी भरा है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से पारित पार्टी संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है कि 75 साल से अधिक साल के लोगों के लिए ऐसा कोई भी नियम नहीं है। स्वामी ने कहा कि जीत की योग्यता ,आईक्यू, और फेनोटाइपिक उम्र. सुमित्रा जी इन तीनों पैमानों पर खरी उतरती हैं।
इससे पहले इंदौर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के चुनाव में पार्टी की तरफ से देरी को देखते हुए सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
माना जा रहा था कि पार्टी ने उनकी उम्र 75 पार होने के कारण टिकट नहीं देने का फैसला कर लिया था। हालांकि, सुमित्रा महाजन नौंवी बार इंदौर से चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं। महाजन ने 5 अप्रैल को एक पत्र जारी कर खुद के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी। इस पत्र में सुमित्रा महाजन ने लिखा था, ‘भाजपा आज तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है? संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में कुछ संकोच हो रहा है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘हालांकि, मैंने पार्टी में वरिष्ठों से इस सन्दर्भ में बहुत पहले ही चर्चा की थी, और निर्णय उन्हीं पर छोड़ा था। इसलिए मैं यह घोषणा करती हूं कि मुझे अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना है। अतः पार्टी अपना निर्णय मुक्त मन से करे निःसंकोच होकर करे।’ उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों ने आज तक मुझे जो प्रेम दिया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस लगन से सहयोग दिया और जिन-जिन लोगों ने मुझे सहयोग दिया मैं उन सभी लोगों की हृदय से अभारी हूं।
उन्होंने आगे लिखा अपेक्षा करती हूं कि पार्टी जल्द ही अपना निर्णय करे ताकि आने वाले दिनों में सभी को काम करने में सुविधा होगी तथा असमंजस की स्थिति समाप्त होगी।