Lok Sabha Election 2019: समाजवादी पार्टी से कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए नेता नरेश अग्रवाल ने यूपी में सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिस पर विवाद हो सकता है। बता दें कि उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तुलना होलिका से की। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को ‘कल का लड़का’ कह दिया। नरेश अग्रवाल ने यह बयान सोमवार (1 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिया।
महागठबंधन को बताया टिटहरी : हरदोई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘ यह गठबंधन टिटहरी चिड़िया की तरह है, जो पैर ऊपर करके सोचती है कि आकाश गिरा तो वह रोक लेगी। बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन करने वाले 22 दलों का यही हाल है। उन्होंने अब तक अपना नेता नहीं चुना है और पीएम मोदी को रोकने के ख्वाब देख रहे हैं।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की अपडेट्स
सपा-बसपा गठबंधन पर भी साधा निशाना : नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन तो पति और पत्नी के बीच होता है, लेकिन यहां बुआ-बबुआ के बीच गठबंधन हुआ है। गठबंधन डिंपल और अखिलेश यादव के बीच होना था, इसलिए यह नापाक गठबंधन कभी सफल नहीं होगा। होलिका दहन की शुरुआत हरदोई से हुई थी। उस वक्त भी बुआ जली थी। अब चुनावी माहौल में बुआ-बबुआ की बारी है। यह चुनावी होली है, जिसमें बुआ और बबुआ भी चपेट में आ जाएंगे।
राहुल गांधी पर भी हमला बोला : नरेश अग्रवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया था कि देश में 22 लाख पद खाली हैं। उनकी सरकार बनी तो वे इन्हें भरेंगे। अगर यह काम कांग्रेस की सरकारों ने किया होता तो आज ये पद खाली न होते।’’
