Lok Sabha Election 2019 के समर में उतरे नेताओं के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। ताजा तस्वीरें बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की सामने आई हैं। हाल ही में हेमा खेतों से गेहूं की फसलें काटती नजर आई थीं अब उन्होंने ट्रैक्टर चलाया है। गौरतलब है कि हेमा मालिनी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। बता दें कि गुरुवार को हेमा मालिनी मांट क्षेत्र के एक गांव में चुनावी प्रचार करने के लिए गई थीं।

मथुरा सीट से फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हेमा गोवर्धन आलू के खेत में ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की। उन्होंने कुछ दूर तक ट्रैक्टर चलाया। यही नहीं ट्रैक्टर चलाने के बाद उन्होंने आसपास मौजूद किसानों से बातचीत भी की। इसके बाद उन्होंने हाथों से खेत से आलू भी निकाले। हेमा मालिनी की ट्रैक्टर चलाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

hema malini on tractor
ट्रैक्टर चलातीं हेमा मालिनी (एएनआई)

National Hindi News, 05 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की अपडेट्स

फसल काटती नजर आईं हेमाः चुनावी प्रचार के दौरान ट्रैक्टर चलाने से कुछ दिन पहले हेमा गेहूं के खेतों में फसल काटती हुई भी नजर आई थीं। हेमा की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई थी। इस दौरान हेमा खेत में फसल काट रही महिलाओं के पास पहुंची थीं और उनके साथ से हंसिया लेकर गेहूं की फसल काटने में जुट गईं थीं। बता दें भाजपा नेता हेमा मालिनी ने मथुरा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

hema
खेतों से गेहूं काटकर ले जातीं हेमा मालिनी (फोटो- एएनआई)

हेमा ने 2014 में भी मथुरा से ही चुनाव लड़ा था। यह उनका पहला लोकसभा चुनाव था। वे लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं। इस बार उनके खिलाफ कांग्रेस ने महेश पाठक को टिकट दिया है। इससे पहले खबरें आई थीं कि हरियाणा की डांसर सपना चौधरी को कांग्रेस हेमा के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। लेकिन बाद में नाटकीय घटनाक्रम के बीच सपना ने खुद कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया।

 

18 अप्रैल को होगा मतदानः उत्तर प्रदेश में इस बार सातों चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न होगा। वहीं आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। लोकसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा 23 मई को की जाएगी। मथुरा सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019