Lok Sabha Election 2019 में खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली बीजेपी के नाम इस बार एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहली बार आम चुनाव में कांग्रेस की तुलना में बीजेपी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सत्ताधारी बीजेपी ने 437 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। 1980 में जनसंघ से बीजेपी बनने के बाद से पहली बार पार्टी इतनी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दशकों तक देश की सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस को अब धीरे-धीरे बीजेपी ने पछाड़ती दिख रही है।

2009 में भी काफी करीब थीं दोनों पार्टियांः 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 433 जबकि कांग्रेस ने 440 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में बीजेपी को 106 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को 206 सीटों पर जीत मिली थी। इस चुनाव में कांग्रेस ने गठबंधन सरकार बनाई थी।

2014 में फिर बढ़ा अंतरः 2014 में बीजेपी ने 428 सीटों पर चुनाव लड़कर 282 सीटें हासिल की थीं। 30 साल बाद किसी एक पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार किया था। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस ने 464 सीटों पर लड़कर महज 44 पर जीत दर्ज की थी। मोदी लहर के चलते इस चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव हार गए थे। 1996 के बाद इस चुनाव में कांग्रेस सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

इस मामले में मायावती थीं सबसे आगेः मौजूदा चुनाव में कांग्रेस अब तक 423 प्रत्याशियों को उतार चुकी है, अभी कुछ और प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना है। पिछले दो चुनावों में सिर्फ मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने ही सबसे अधिक प्रत्याशी उतारे हैं। बीएसपी वोट शेयर के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जबकि अपने सबसे मजबूत राज्य उत्तर प्रदेश में ही उसे एक भी सीट नहीं मिली। 2014 में बीएसपी ने 503 प्रत्याशी उतारे थे लेकिन एक भी नहीं जीता, 2009 में 500 प्रत्याशी उतारे थे और 21 जीते थे।

National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

 

ये हैं आंकड़ेः 2019 में सभी पार्टियों की तरफ से अभी और प्रत्याशी घोषित किए जाने की संभावना है। मौजूदा जानकारी के हिसाब से ये हैं प्रत्याशियों की संख्या के आंकड़े

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019