Lok Sabha Election 2019: गुजरात के पोरबंदर, पंचमहल और बनासकांठा संसदीय सीट के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने तीनों सीटों के वर्तमान सांसदों को टिकट नहीं दिया है। इनमें केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी के अलावा विट्ठल रडाडिया और प्रभात सिंह चौहान शामिल हैं। उनकी जगह पर पोरबंदर से रमेश धडुक, पंचमहल से रतन सिंह राठौड़ और बनासकांठा से प्रभात भाई पटेल को टिकट दिया गया है।
बीजेपी ने गुजरात की 26 संसदीय सीट में से अभी तक कुल 19 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। लालकृष्ण आडवाणी समेत 5 वर्तमान सांसदों को टिकट नहीं दिया गया है। फिलहाल राज्य से 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाना बाकी है। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य होने की वजह से गुजरात पर बीजेपी का विशेष फोकस है।
बता दें कि कैंसर से ग्रस्त रडाडिया बीते एक साल से बिस्तर पर हैं। वहीं, धडुक पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह सूरत के एक प्रभावशाली बिल्डर हैं और कॉपरेटिव सेक्टर के पुराने नेता माने जाते हैं। वहीं, रतन सिंह ने 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव जीता था। बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए। बनासकांठा के प्रत्याशी प्रभातभाई एक वरिष्ठ नेता हैं और गुजरात सरकार में मंत्री भी हैं।
बीजेपी ने जब प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित की, तो उसमें सबसे बड़ा चौंकाने वाला ऐलान गुजरात की गांधीनगर सीट को लेकर ही रहा था। इस सीट से कई बार जीत चुके वेटरन बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को इस बार टिकट नहीं दिया गया। उनकी जगह पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अब चुनाव लड़ेंगे। कई राजनीतिक जानकारों के लिए यह फैसला चौंकाने वाला रहा। उधर, विपक्ष ने यह कहते हुए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया कि वे अपने बुर्जुगों का सम्मान नहीं करते।

