Lok Sabha Election 2019: भाजपा के दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले अजीबोगरीब बयान दिया। बिधूड़ी अभिनेता और गुरुदास पुर से भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

सन्नी देओल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रमेश बिधूड़ी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। सन्नी देओल का ढाई किलो का हाथ किस पर पड़ेगा सवाल के जवाब में रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से षड्यंत्रकारियों पर ही पड़ेगा।’ आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चार साल से नाकामपंथियों की तरफ से षड्यंत्र किये जा रहे हैं।

सन्नी से बेहतर राष्ट्रवादी कौनः भाजपा सांसद ने कहा कि यह राष्ट्रवाद का चुनाव है। ऐसे में सन्नी से बेहतर राष्ट्रवादी कौन हो सकता है जो अपने बाजुओं से हैंडपंप को उखाड़ कर पाकिस्तान को उसकी औकात बता दे। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राष्ट्रवाद का चुनाव है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दे राज्य सरकार के अधीन होते हैं और जनता इस बात को अच्छे तरीके से समझती है।

लोगों ने उड़ाया मजाकः बिधूड़ी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया में लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया। एक यूजर ने @VipinRathaur ने लिखा, विधूड़ी ने राष्ट्रवाद की जो परिभाषा दी है उसे देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाना चाहिए।  महोदय शायद गदर फ़िल्म को असल मान बैठे है, तरस आती है इनके बुद्धि पर। वैसे हैण्डपम्प उखाड़ने वाली जगह लखनऊ थी और लखनऊ पाकिस्तान में नहीं हैं। एक अन्य यूजर @VickyGoyal1947 ने लिखा, ‘भाई साहब फिर से गांजे का नशा।’ एक अन्य यूजर ने @sumitbairwa ने लिखा कि ऐसे गधों को MP बनाना है क्या दिल्ली वालों?

जाट वोटरों को साधने की कवायदः दक्षिणी दिल्ली सीट पर जाट समुदाय का अच्छा खासा प्रभाव है। इस लिए भाजपा ने जाट वोटरों को साधने के लिए सन्नी देओल को प्रचार करने के लि बुलाया था। कांग्रेस ने यहां से बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से युवा उम्मीदवार राघव चड्डा मैदान में हैं।