भारतीय जनता पार्टी में 27 साल बिताने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार बीजेपी को अलविदा कहने की तैयारी कर ली है। वे गुरुवार (28 मार्च) को नई दिल्ली स्थित राहुल गांधी के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। बता दें कि 2014 में कैबिनेट से निकाले जाने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। वे कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर सार्वजनिक रूप से हमला बोल चुके थे।
बिहार कांग्रेस ने की पुष्टि : बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। वे हमारे स्टार नेता और स्टार प्रचारक के तौर पर काम करेंगे।’’ गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा 1992 में बीजेपी में शामिल हुए थे। उस वक्त उन्होंने राजेश खन्ना के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 25 हजार वोटों से हार गए थे। राजेश खन्ना कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की खबरें एक जगह पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह बोले शॉटगन : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा (शॉटगन) ने कहा, ‘‘मैं जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा। नवरात्रि के दौरान आपको अच्छी खबर मिलेगी।’’
नोटबंदी का किया था विरोध : 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी की थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने इसका खुलकर विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि यह एकदम गलत फैसला है। इससे देश की जनता को नुकसान होगा। बता दें कि शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न इसके बाद भी लगातार प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते रहे हैं।
सीट पर फंसा पेच : राहुल गांधी से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर दोहराया कि वे पटना साहिब लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सूत्रों का कहना है सीट पर चर्चा मकसद से ही शॉटगन ने राहुल गांधी से मुलाकात की। हालांकि, इस मुद्दे पर अब तक कोई बात नहीं बनी है। कहा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से ही लड़ने पर अड़े हुए हैं। वहीं, कांग्रेस इस पर कोई भी वादा करने के लिए तैयार नहीं है। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा इस सीट पर वर्तमान सांसद हैं और बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उनकी जगह केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है।
