Lok Sabha Election 2019 के लिए हर बार की तरह उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मागर्मी बढ़ गई है। दलित वोट बैंक को लेकर भीम आर्मी भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। भीम आर्मी ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती से अपील की है कि इस बार बीएसपी संस्थापक कांशीराम की बहन को भी चुनाव लड़ाए। भीम आर्मी ने कहा, ‘बीएसपी कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर को पंजाब से चुनाव लड़ाए। अगर मायावती सच में कांशीराम और उनके योगदान का सम्मान करती हैं तो उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। पंजाब में 32 फीसदी मतदाता अनुसूचित जाति से हैं जो देश में सबसे ज्यादा है।’

‘गलत हाथों में है बीएसपी’: भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में यह मांग की है। हालांकि अभी स्वर्ण कौर ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं कभी बीएसपी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ूंगी। 75 वर्षीय कौर रुपनगर (रोपड़) जिले के पृथ्वीपुर गांव में रहती हैं। उन्होंने कहा कि मायावती ने कभी उनके भाई का सम्मान नहीं किया। पार्टी गलत हाथों में चली गई है।’ भीम आर्मी ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के खिलाफ प्रचार की शुरुआत कर दी है। भीम आर्मी यहां बीएसपी की हिस्सेदारी वाले पंजाब लोकतांत्रिक गठबंधन को समर्थन दे रही है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में चार सीटें आरक्षित हैं जिनमें फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर और होशियारपुर शामिल हैं। बीएसपी ने पंजाब में अब तक कुल तीन प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, जिनमें जालंधर और होशियारपुर शामिल हैं। नौटियाल ने कहा, ‘कांशीराम ने अपना पूरा जीवन अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए लगाया है। अब यह हमारा कर्तव्य है कि उनके परिवार को पहचान दें।’ हालांकि नौटियाल ने माना कि भीम आर्मी अभी पंजाब में खुद का उम्मीदवार उतारने में सक्षम नहीं है।

 

स्वर्ण कौर ने 15 मार्च को कांशीराम जयंती के मौके पर दिल्ली में जंतर-मंतर पर हुई भीम आर्मी की रैली में शिरकत की थी। इसी रैली में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी आजाद से मुलाकात की थी। इस मुलाकात पर बीएसपी ने नाराजगी जाहिर की थी। मेरठ के हॉस्पिटल में हुई मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भीम आर्मी यूपी में कांग्रेस को समर्थन दे सकती है।