Lok Sabha Election 2019: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा है कि बालाकोट में भारत की एयरस्ट्राइक के सबूत मांगने वाले देश विरोधी और पाकिस्तान समर्थक हैं। फिर चाहे वे शहीदों (पुलवामा हमले में) के परिजन ही क्यों न हों। मंगलवार (नौ अप्रैल, 2019) को गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर से कहूंगा कि इस बार चुनाव भारत और पाकिस्तान के बीच है। क्यों? क्योंकि पाकिस्तान एयरस्ट्राइक (भारतीय वायुसेना द्वारा) के सबूत मांग रहा है और कांग्रेस भी कुछ वैसी ही बात बोल रही है। दोनों की भाषा एक जैसी है।”

बकौल रुपानी, “ऐसे में जिन लोगों को हमारी सैन्य कार्रवाई पर शक है, भारत को शर्मसार करने वाले पाकिस्तान के इरादे का समर्थन कर रहे हैं।” आगे यह पूछे जाने पर कि क्या पुलवामा हमले के शहीदों के उन परिजन को क्या कहेंगे, जिन्होंने हवाई हमले के सबूत मांगे थे। गुजरात सीएम ने जवाब दिया- हां! बिल्कुल, कोई भी हमारी सेना पर शक करेगा, तो वह निःसंदेह पाकिस्तानी कहलाएगा।

बीजेपी के संकल्प-पत्र के गुजराती वर्जन की लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने आगे बताया, “यह नए भारत को बनाने की प्रतिज्ञा है। दुनिया ने माना है भारत ने पिछले पांच सालों में प्रगति की। बीते 60 महीनों में मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार से सीधी लड़ाई लड़ी।”

रुपानी यह भी बोले, “देश की सुरक्षा, हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रही। आतंकियों को खदेड़ने के लिए हमारी सेना को सरकार ने खुली छूट दी। क्योंकि आतंक के मोर्चे पर हमारी सरकार किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।” बकौल रुपानी, “हम धारा 370 खत्म करेंगे। और हम ही होंगे, जो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराएगा।” बता दें कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई हमले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार से सबूत देने के लिए कहा था।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019