Bardhaman Durgapur Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिम बंगाल की वर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से टीएमसी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस सीट को टीएमसी से छीनकर अपने छोली में डाली है। यहां से टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने बीजेपी प्रत्याशी दिलीप घोष को बड़े अंतर से हराया है। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने दिलीप घोष को 1,37,981 वोटों से मात दी है। कीर्ति आजाद को इस चुनाव में 7,20,667 वोट मिला है जबकि बीजेपी के दिलीप घोष को 5,82,686 वोट मिला है। वोटों की गिनती के शुरुआती समय से ही टीएमसी के कीर्ति आजाद आगे चल रहे थे और उन्होंने ये अपनी लीड बरकरार रखी।

बीजेपी के लिहाज से इस बार पश्चिम बंगाल बेहद अहम साबित होने वाला है क्योंकि पार्टी को उम्मीद है कि वह यहां 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले और बेहतर प्रदर्शन करती नजर आएगी। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे चुनाव में इस बात पर जोर दिया कि किसी भी कीमत पर बीजेपी के हाथों में सत्ता न जाने पाए।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

Bardhaman Durgapur पर क्या है ताजा स्थिति

दोपहर 12-1 बजे के बाद यह स्पष्ट होने लगेगा कि ममता बनर्जी अपने मिशन में कामयाब हुई या फिर भाजपा बंगाल के टीएमसी के किले में सेंधवरी करने में कामयाब रही। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच फिलहाल कांटे की टक्कर दिख रही है और यहां की वर्तमान दुर्गापुर सीट पर बीजेपी के लिए चुनौती यह है कि उसे यह सीट पिछली बार की तरह एक बार फिर सुरक्षित करनी है।

West Bengal Lok Sabha Seats Result 2024

कौन हैं इस बार प्रत्याशी

वर्धमान दुर्गापुर सीट पर भाजपा ने इस बार पार्टी के दिग्गज नेता दिलीप घोष को प्रत्याशी बनाया है, तो दूसरी ओर उन्हें टक्कर देने के लिए टीएमसी ने पूर्व सांसद और क्रिकेटर रहे कीर्ति आजाद को मौका दिया है। वहीं सीट पर सीपीएम ने स्वीकृति घोषाल को चुनावी मैदान में उतारा है। देखना दिलचस्प होगा कि गेंद किस पार्टी के पाले में जाती है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीकीर्ति आजाद7,20,667
बीजेपीदिलीप घोष5,82,686
सीपीएमस्वीकृति घोषाल 1,53,829

लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम (Loksabha Election 2019 Results)

लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो सीट पर भाजपा ने एसएस अहलूवालिया को चुनौती मैदान में उतारा था तो वही टीएमसी की तरफ से मुमताज संघमित्रा चुनाव लड़ रही थी। बीजेपी के एसएस अहलूवालिया ने मुमताज को कम मार्जिन से हराया था। अहलूवालिया इस चुनाव में 5,98,376 वोट मिले थे तो वही मुमताज को 5,95,937 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीएस एस अहलुवालिया5,98,376
41.75%
टीएमसीडॉ मुमताज संघमित्रा5,95,937
41.58%
सीपीआईएमआभास रे चौधरी1,61,329
11.26%

लोकसभा चुनाव 2014 परिणाम (Loksabha Election 2014 Results)

साल 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो नरेंद्र मोदी की प्रचंड लहर होने के बावजूद वर्तमान दुर्गापुर सीट पर टीएमसी नेता मुमताज संघमित्रा की बड़ी जीत हुई थी। दूसरे नंबर पर सीपीएम नेता सैय्यद उल हक रहे थे। टीएमसी प्रत्याशी को 5,54,521 वोट मिले थे तो वही सीपीएम प्रत्याशी सैय्यद उल हक ने 4,47,190 वोट हासिल किए थे। जबकि बीजेपी के देबश्री चौधरी को 2,37,205 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
टीएमसीडॉ मुमताज संघमित्रा5,54,521
35.02%
सीपीआईएमसैयदुल हक4,47,190
28.24%
बीजेपीदेबश्री चौधरी2,37,205
14.98%

अब यह देखना होगा कि इस बार क्या बीजेपी फिर 2019 का इतिहास दोहरा पाती है या सीट एक बार फिर टीएमसी के खाते में जाएगी।