Karnataka election Chunav results 2018 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। सिर्फ एक सीट का परिणाम आना बाकी है। अभी तक के नतीजों के मुताबिक बीजेपी के खाते में 104, कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37 और अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं। मंगलवार को आए चुनाव नतीजों में बीजेपी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और इसी आधार पर उसने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार शाम राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। उधर, येदियुरप्पा के बाद जेडीएस और कांग्रेस ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। ऐसे में अब गेंद राज्यपाल के पाले में हैं और देखना महत्वपूर्ण होगा कि वह सरकार बनाने का न्योता किसे देते हैं। हालांकि मीडिया सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल बीजेपी को पहले मौका दे सकते हैं। शनिवार को 224 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान नहीं हुआ है।
कर्नाटक में मिली जीत पर पीएम मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक की विजय असामन्य और असाधारण विजय है। जनता जनार्दन भगवान का रूप होता है। कर्नाटक की जनता ने गुमराह करने वालों को जवाब दिया है। कर्नाटक की जनता को बधाई देता हूं। कोई सोच नहीं सकता था कि इस चुनाव में, कांग्रेस सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत के संविधान को चोट पहुंचाने का हीन कृत्य करेगी। इस चुनाव ने मेरे मन का प्रभावित किया है।’
Bangalore, Mangalore Election Results 2018 Live Updates: यहां देखें लाइव नतीजे
बुधवार को 11 बजे बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों के साथ बैठक करने वाली है। इस बैठक के लिए दो केंद्रीय मंत्रियों, जे पी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान को बीजेपी की तरफ से ऑब्जर्वर बनाया गया है। बैठक में सरकार बनाने पर चर्चा होगी।
Union Ministers JP Nadda and Dharmendra Pradhan made observers for Karnataka, legislative party meeting to be held at 11 am tomorrow in Bengaluru.#KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Y4rXAgW9Yf
— ANI (@ANI) May 15, 2018
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी. एस येदियुरप्पा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से नई दिल्ली में बुधवार को मुलाकात करेंगे और ‘उन्हें पार्टी की कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह’ में शामिल होने का आमंत्रण देंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। पार्टी के राज्य प्रवक्ता एस. शांताराम ने बताया, “येदियुरप्पा मंगलवार की रात या बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए निकलेंगे तथा इस हफ्ते के अंत में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोदी और शाह को आमंत्रित करेंगे।” शांताराम ने कहा, “हमारी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री कार्यालय और अमित शाह के कार्यालय से परामर्श कर अगले मुख्यमंत्री के रूप में येदियुरप्पा के शपथ लेने की तारीख और समय पर फैसला करेंगे।” उन्होंने कहा कि राजभवन काफी छोटा है, इसलिए शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के सामने या कांतीरावा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। उन्होंने कहा, “येदियुरप्पा और पार्टी की राज्य इकाई पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के परामर्श से यह तय करेंगे कि कितने कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे।”
Election Commission of India, Karnataka Election Results 2018 Live
कर्नाटक में मिली जीत पर पीएम मोदी ने कहा, 'कर्नाटक की विजय असामन्य और असाधारण विजय है। जनता जनार्दन भगवान का रूप होता है। कर्नाटक की जनता ने गुमराह करने वालों को जवाब दिया है। कर्नाटक की जनता को बधाई देता हूं। कोई सोच नहीं सकता था कि इस चुनाव में, कांग्रेस सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत के संविधान को चोट पहुंचाने का हीन कृत्य करेगी। इस चुनाव ने मेरे मन का प्रभावित किया है।'
कांग्रेस नेता गुंडु राव का कहना है कि, 'ये कोई जरूरी नहीं है कि सबसे बड़ी पार्टी को ही सरकार बनाने का पहला मौका मिले। हम लोग संयुक्त रूप से बहुमत में है। हमें पहले न्योता देना चाहिए।'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की जीत पर ट्वीट किया है। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं कर्नाटक के भाईयों और बहनों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विकास के एजेंडे को चुना और वोट किया। मैं कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी सलाम करता हूं जिन्होंने पार्टी के लिए इतनी कड़ी मेहनत की।
कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने जा रही है। बैठक शाम 7 बजे शुरू होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी।
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल से दो दिन का समय मांगा है।
राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पहुंचे जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे।
HD Kumaraswamy, Siddaramaiah, Ghulam Nabi Azad, and Mallikarjun Kharge at Raj Bhawan in Bengaluru. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/swRZKUbpsT
— ANI (@ANI) May 15, 2018
राजभवन मे राज्यपाल वजूभाई से दस मिनट चली बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदुरप्पा की मुलाकात।बातचीत के दौरान येदुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। कहा कि चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, इस नाते उसे मिलना चाहिए सरकार बनाने का मौका।
कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा राज्यपाल वजू भाई से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे। उनसे मिलकर सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा।उधर जेडीएस ने राज्यपाल से पहले ही साढ़े पांच बजे का टाइम मांग रखा है। जेडीएस का कहना है कि कांग्रेस के समर्थन से उसके पास बहुमत का आंकड़ा है।
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं।जहां बहुमत के आंकड़े पेश कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बीजेपी नेताओ का कहना है कि राज्यपाल बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी को ही सबसे पहले सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे।
कर्नाटकें उ में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है मगर बहुमत से दूर है। ऐसे में बहुमत को लेकर पेंच फंसा है। संविधान विशेषज्ञ डॉ. सुभाष कश्यप का कहना है कि यह राज्यपाल के विवेक पर निर्भर करता है कि वह किस पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें। चूंकि बीजेपी बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है तो उसे पहले मौका मिल सकता है। जहां तक बहुमत जुटाने का सवाल है तो इसका फैसला सदन में होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए रणनीति बनानी शुरू की है। भाजपा को उम्मीद है कि राज्यपाल सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उसे पहले सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे। बीजेपी का मानना है कि जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस का गठबंधन चुनाव बाद हुआ है, इस नाते राज्यपाल सबसे पहले बड़ी पार्टी को मौका देंगे।
बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन का एलान किया। जिसे जनता दल सेक्युलर ने स्वीकार कर लिया है। पार्टी का दावा है कि 18 को शपथ होगी। पार्टी के नेता सरकार बनाने का दावा ठोंकने के लिए राजभवन किए कूच।जनता दल सेक्युलर नेताओं ने राज्यपाल से साढ़े पांच बजे का मांगा वक्त।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार बनाने पर हाईकमान स्तर से चर्चा हो रही है। जनता ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाया है।
कर्नाटक में कांग्रेस की हार के बाद बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त जनादेश दिया है।गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर हाईकमान से विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
कर्नाटक में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्यपाल को इस्तीफा दिया।बीजेपी बहुमत के पास, अभी पूरा बहुमत नहीं।बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 तथा अन्य को दो सीटों पर बढ़त।
राज्य के विभिन्न मतगणना केंद्रों से आ रही रिपोर्टों में भाजपा के उम्मीदवार 104 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 78 सीटों पर आगे हैं। शनिवार को कुल 222 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हुए थे। राज्य में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत है। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगौड़ा की जनता दल सेक्युलर पार्टी 38 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि वे राज्य में सत्ता पर काबिज होने को लेकर आश्वस्त हैं। भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार शाम 6 बजे होगी जिसमें बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया जाएगा।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस की 'विभाजनकारी, जहरीली और नकारात्मक' राजनीति को खारिज कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के लिए वोट दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने के बाद सीतारमण ने इसे पार्टी के लिए 'ऐतिहासिक दिन' बताया। भाजपा नेता कहा, "कांग्रेस पार्टी की विभाजनकारी, जहरीली और नकारात्मक राजनीति पूरी तरह से खारिज हो चुकी है और इसके लिए हम कर्नाटक के लोगों को बहुत धन्यवाद देते हैं। वे कांग्रेस की इच्छा के मुताबिक ध्रुवीकरण के साथ नहीं गए।"
भाजपा के प्रवक्ता एस. शांताराम ने मंगलवार को कहा, "लोगों ने अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त करने का फैसला किया है। जहां भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार किया है, वहां कांग्रेस हारी है। कर्नाटक उसका हालिया उदाहरण है।" शांतराम ने कहा, "गांधी के विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़ी मेहनत, प्रदर्शन और प्रतिबद्धता के साथ लोगों को जोड़ने में कामयाब रहे।" उन्होंने कहा, "छह दिनों में 12 प्रचार रैलियों को मिला भारी जनसमर्थन उनकी लोकप्रियता का सबूत है।" शांताराम ने कहा, "सच्चाई यह है कि सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी से बुरी तरह हार रहे हैं, जो कांग्रेस और उसके मुख्यमंत्री के खिलाफ मजबूत सरकार विरोधी लहर का सबूत है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की नब्ज परखने में विफल रही। उन्होंने कहा, "संपूर्ण कांग्रेस नेतृत्व विशेषकर सिद्धारमैया और जी. परमेश्वरा ने गांधी को उनकी सरकार के प्रदर्शन और 2013 चुनावी घोषणापत्र में किए वादों को पूरा करने पर गुमराह किया।"
कर्नाटक चुनाव के रुझान सामने आने के बाद भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने बैलट पेपर से चुनाव कराने को कहा है। एएनआई के अनुसार, सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि सिर्फ एक बार भाजपा बैलट पेपर पर चुनाव कराए, ईवीएम से नहीं। सारी आशंकाएं दूर हो जाएंगी।''
कर्नाटक कांग्रेस के उपाध्यक्ष बी.के.चंद्रशेखर ने आईएएनएस से बातचीत में कि बीते शनिवार को हुए राज्य विधानसभा चुनावों में हार का कारण पार्टी का संगठन है। चंद्रशेखर ने कहा, "हमें चुनाव से करीब दो-तीन साल पहले थिंक टैंक बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का मुकाबला करने की रणनीति बनानी चाहिए थी।"
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने जेडीएस को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया है। सिद्धारमैया पहले ही कह चुके हैं कि वह एक दलित के लिए पद छोड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को सीएम पद मिल सकता है।
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता एम.के.स्टालिन ने मंगलवार को कर्नाटक चुनाव में जीत की ओर अग्रसर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा को बधाई दी। स्टालिन ने साथ ही एक ट्वीट में कर्नाटक की नई सरकार से सर्वोच्च न्यायाल के फैसले का पालन करते हुए तमिलनाडु के हिस्से का कावेरी नदी का पानी छोड़ने को भी कहा।
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की हार पर मंत्री केजे जॉर्ज ने पार्टी का बचाव किया है। उन्होंने मीडिया से कहा, ''मई कांग्रेसी चुनाव जीते हैं, आप कांग्रेस को खारिज नहीं कर सकते। शायद यह कांग्रेस के लिए झटका है, हम पता लगाएंगे कि झटका क्यों लगा।''
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें जेडीएस के जीडी देवेगौड़ा ने 34,000 से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया। हालांकि सिद्धारमैया बादामी सीट से आगे चल रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भाजपा 2019 का लोकसभा चुनाव निश्चित तौर पर जीतेगी। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस अब सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रही है। 2019 के लोकसभा चुनावों में, हम जरूर जीतेंगे।''
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस को 'हिंदुओं को बांटने की सजा मिली' है। वहीं कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को 'उभरता नेता' बताया। सिद्धू ने मीडिया से कहा, ''2019 बिल्कुल अलग खेल होगा। गठबंधन उनके (राहुल) साथ आ रहे हैं। सिद्धू उनके साथ खड़ा रहेगा, जब तक मेरे अंदर लहू है।''
कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर बीजेपी महासचिव राम माधव का कहना है कि संघ परिवार के कैडर ने पार्टी की बड़ी मदद की। उन्होंने कहा, ''कुछ क्षेत्रों जैसे कोस्टल कर्नाटक में संघ परिवार ने हमारी बहुत मदद की।''
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत की ओर बढ़ते देखकर उत्साहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस को अब अपना नाम बदल लेना चाहिए। शिवराज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, 'कर्नाटक नतीजों से अब समय आ गया है जब अखिल भारतीय कांग्रेस को अपना नाम बदलकर पांडिचेरी, मिजोरम, पंजाब कांग्रेस (पीएमपी) कर लेना चाहिए।'
कर्नाटक की भाजपा सांसद शोभा करान्दलजे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 118 विधानसभा सीटों पर अन्य दलों से आगे चल रही पार्टी के जीत की ओर अग्रसर होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिनके व्यापक प्रचार अभियान के कारण यह संभव हुआ है। शोभा ने यहां कहा, "यह जनादेश स्पष्ट रूप से कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति और सिद्धारमैया के अहंकार के खिलाफ है। इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और हमारे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा के व्यापक प्रचार अभियान को जाता है।"
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। कर्नाटक में भाजपा की जीत की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स एकदिनी कारोबार के दौरान अब तक 35,993.53 अंकों के उच्च और 35,498.83 अंकों के निम्न स्तर को छू चुका है।
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत के करीब पहुंचते देख इन अप्रत्याशित नतीजों पर हैरानी जताई। उमर ने ट्वीट कर कहा, "एत तू, कर्नाटक?" (कर्नाटक, तुम भी?)। यह लैटिन भाषा का वाक्य है, जिसे किसी व्यक्ति, खासतौर पर दोस्त द्वारा मिले अप्रत्याशित विश्वासघात को इंगित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।