आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) द्वारा AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर लगाए गए आरोपों पर दिल्ली सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि वे (कुमार विश्वास) तो हास्य कवि हैं, कुछ भी कह देते हैं। उनकी बातों को गंभीरता से ले लिया गया। इसके बाद अब कुमार विश्वास का बयान आया है। कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर एक और बड़ा आरोप लगाते हुए पूछा, “आप (अरविंद केजरीवाल) देश को बताइए कि पिछले चुनाव में आपके घर पर टेररिस्ट एसोसिएशन से सहानुभूति रखने वाले लोग, बात कराने लोग आते थे या नहीं?”

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “जब मैंने इस पर आपत्ति उठाई थी तो पंजाब की मीटिंग्स से मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और मैंने एक दिन रंगे हाथ घर पर मीटिंग पकड़ी थी, अंदर जाकर देखा तो वही लोग बैठे थे। मैंने पूछा कि किनके साथ मिल रहा है। इस पर केजरीवाल ने कहा.. कुछ नहीं.. इसका बड़ा फायदा होगा।”

आप के पूर्व नेता ने कहा, “राहुल गांधी और पीएम मोदी चुनाव में एक-दूसरे पर खूब बयानबाजी करते हैं, लेकिन इन दोनों पार्टियों में, दो नेताओं में इतनी तमीज तो है कि राष्ट्रीय अखंडता के मामले में एक हो जाएं। राहुल गांधी अपने पिता और अपनी दादी को इसी राष्ट्रीय अखंडता के मुद्दे पर खो चुके हैं।”

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी और कहा, “इस देश को तोड़ने वाली किसी भी चीज के खिलाफ मैं खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा। वो ये कह दे कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा। वो कह दे कि एक खालिस्तानियों को पनपने नहीं दूंगा। .. क्या चुनाव-चुनाव करता है.. इतनी बात बोलने में क्या दिक्कत है।”

इसके पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, “शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं जो लोगों को तीर्थ के लिए भेजता है, अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है। ऐसा आतंकवादी तो आजतक पैदा ही नहीं हुआ होगा।”

अरविंद केजरीवाल ने कहा था, “भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, मैं खुदको भगत सिंह का चेला मानता हूं। 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज 100 साल बाद ये सब मिलकर भगत सिंह के चेले को ये सब भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं।”