2019 लोकसभा चुनाव के चलते सियासत गरमाई हुई है। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर- प्रोड्यूसर और फिल्म क्रिटिक केआरके (कमाल राशिद खान) भी इसमें उतर गए हैं। केआरके हाल फिलहाल में लगातार सियासत से जुड़ें पोस्ट्स अपने सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। मंगलवार (9 अप्रैल) को केआरके ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में ट्वीट किया और कहा- ‘ मैं उनकी सच्चाई मैं सामने लाऊंगा।’

क्या है केआरके का ट्वीट: कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आखिर में मुझे पता चल गया है कि मनमोहन सिंह जी ने भारत के लिए जो कुछ किया है, वो बहुत सारे लोगों को पता नहीं है। वे सिर्फ लालची भ्रष्ट और झूठे राजनेताओं को ही फॉलो करते हैं और उनको गाली करते हैं। इसलिए मैं जल्द ही वीडियो जारी करने जा रहा हूं। यह थोड़ा लंबा हो सकता है लेकिन सच्चाई जानने के लिए आपको इसे देखना चाहिए।’

मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी बुरी है: वहीं एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा- ‘मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा बुरी है और कांग्रेस अच्छी है या भाजपा अच्छी है और कांग्रेस बुरी है। लेकिन भारत का नागरिक होने के चलते मेरा यह अधिकार है कि मैं झूठे वादों पर सवाल पूछ सकूं। अगर आप 5 साल से सत्ता में है तो आपको अपने काम के आधार पर वोट मांगने चाहिए न कि मनमोहन सिंह जी या और किसी को गाली देकर।’

 

 

सोशल मीडिया पर तीखे तंज: बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केआरके ने कोई ऐसा ट्वीट किया है इससे पहले भी वो पीएम मोदी, अमित शाह और गिरिराज सिंह पर हमला कर चुके हैं। वहीं फिल्मों के रिव्यू को लेकर भी वो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।