Karnataka Assembly Election Result 2023 in Hindi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। कर्नाटक में हार के साथ ही बीजेपी के दक्षिण भारत से पूरी तरह से सफाया हो गया। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है। कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे। कांग्रेस की जीत के बाद अब कर्नाटक में सीएम पद किसी मिलेगा यह देखना रोचक होगा। हालांकि कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया के बेटे यतिंद्र ने इस पद पर अपने पिता का दावा ठोक दिया है। उन्होंने कहा, “एक बेटे के रूप में मैं चाहता हूं कि वह (सिद्धारमैया) सीएम बने और एक नागरिक के रूप में भी मैं चाहता हूं कि वह सीएम बने क्योंकि इस जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है।”
Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल की। यहां पढ़िए Highlights
कर्नाटक में प्रचंड जीत मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जोर देकर कहा है कि दक्षिण भारत अब बीजेपी मुक्त हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि कर्नाटक की जनता जो नतीजा चाहती थी, वो आ गया।
कर्नाटक चुनाव में मिली करारी हार के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पहला बयान दिया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि कर्नाटक की जनता ने हमे कई साल उनके लिए काम करने का मौका दिया। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आगे भी कर्नाटक के भले के लिए काम करते रहेंगे।
My sincere gratitude to the people of Karnataka for giving the BJP the opportunity to serve them for so many years. The BJP under the leadership of PM @narendramodi Ji will continue to strive for the welfare and development of the people of Karnataka.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 13, 2023
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि कर्नाटक की आवाम को मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने नफरत की सियासत को ठुकरा दिया और मोहब्बत की सियासत को अपनाया है।
शिमला में मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मैं कर्नाटक की जनता को बधाई देती हूं। उन्होंने पूरे देश में आज ये संदेश दिया है कि वो अपनी समस्याओं की राजनीति चाहते हैं। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक ने देश को साबित कर दिया है कि ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी।”
उन्होंने कहा, “यह (कर्नाटक में सत्ता में आना) एक बड़ी जिम्मेदारी है। हम लोगों के पास कुछ गारंटियां लेकर गए थे और हमें उन्हें पूरा करना है। हमें जनता के लिए काम करना है। जनता बताएगी आगे क्या होगा।”
#WATCH | #KarnatakaElectionResults | "As I said, this (coming to power in Karnataka) is a huge responsibility. We went to the people with a few guarantees & we have to fulfill them. We have to work for the people. Public will tell us what will happen next," says Priyanka Gandhi… pic.twitter.com/8m7LT89WTf
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह 2024 की शुरुआत है, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है। उत्तर प्रदेश में भाजपा है लेकिन अखिलेश अच्छा करेंगे मैं उनके साथ हूं। अगर आप साउथ से शुरूआत करें तो कर्नाटक, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश उसके बाद बंगाल, बिहार, झारखंड फिर महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली इन राज्यों में पहले इनकी सरकार बनने का पीक टाइम रहा लेकिन अब वे(भाजपा) 100 सीटें भी नहीं पार कर पाएंगे। इसका कारण है कि हर कोई एजेंसी का सामना कर रहा है। जो मुजरिम है उन्हें आप उनके ख़िलाफ एक्शन लें।
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने की बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे।”
Congratulations to the Congress Party for their victory in the Karnataka Assembly polls. My best wishes to them in fulfilling people’s aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2023
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अहंकार, दुर्व्यवहार, एजेंसी पॉलिटिक्स के ख़िलाफ लोगों ने वोट टू नो बीजेपी आह्वान किया। मैं कर्नाटक की जनता, मतदाताओं को सैल्यूट करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं। अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं यहां भी भाजपा को शिकस्त मिलेगी।
#WATCH | #KarnatakaElectionResults | "I salute the people of Karnataka, all the voters. I also salute the winners for their victory. Even Kumaraswamy did well. Chhattisgarh and Madhya Pradesh elections are coming, and I think BJP will lose both elections. This is the beginning of… pic.twitter.com/2CFrn8Sf7w
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Elections Result 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने बजरंग दल को बजरंग बली बनाया था लेकिन साधारण इंसान बजरंग बली का मुकाबला नहीं कर सकता। आज कर्नाटक में जो नतीजा आया हैं उससे भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंग बली का गदा पड़ा है। ये प्रधानमंत्री मोदी की हार है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक की जनता का जो निर्णय है हम उसको स्वीकार करते हैं। हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे, उन्हें ठीक करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे।
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक स्पष्ट संदेश है, हम कर्नाटक के गरीब लोगों के साथ खड़े थे वे(BJP) कर्नाटक के अमीरों के साथ थे। गरीबों ने इस चुनाव को जीत लिया। यह परिणाम 2024 के लिए मील का पत्थर है।
Karnataka Election Results Live: कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जे सी मधुस्वामी (भाजपा) चिकनैकानाहल्ली सीट पर जद (एस) उम्मीदवार सी बी सुरेश बाबू से 10,042 मतों से पराजित।
Karnataka Election Results Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ने चित्तपुर में भाजपा के मणिकांत राठौड़ को 13,640 मतों से हराया
Karnataka Election Results Live: कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस अब तक 79 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। इस समय कांग्रेस 57 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। दूसरी तरफ बीजेपी ने 39 सीटें जीती हैं जबकि वह 25 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीएस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। 6 पर उसने बढ़त बनाई हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। यहां के विधायकों की बैठक होगी, (मुख्यमंत्री के नाम पर) सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा। हाईकमान अंतिम फैसला लेगा।
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकान खुली। गरीब जनता ने पूंजीवादी शक्ति को हराया। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है।- राहुल गांधी
Karnataka Elections Result 2023 Live: मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस की जनता को, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को, कांग्रेस नेताओं को बधाई
Karnataka Elections Result 2023: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है। 2 सीट से शुरुआत कर भाजपा आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है। हम अपने हार पर पुनर्विचार करेंगे। हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और हमें वोट करने के लिए हम जनता का धन्यवाद करते हैं।
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है। मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आएंगे…. मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
पढ़ें: Explained: कर्नाटक में कांग्रेस ने कैसे पलटी बाजी? 3 खास रणनीति पर कर रही थी काम
चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 127 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है और 62 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीएस 22 सीटों पर आगे चल रही है।
Karnataka Elections Result 2023 Live: जीत पर भावुक हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार। उन्होंने कहा, “मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है… मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था।”
#WATCH मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है… मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब… pic.twitter.com/m07fSXSByY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
Karnataka Elections Result 2023 Live: बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है। हमने अपनी हार स्वीकार की है। हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें।
पढ़ें: कर्नाटक में बड़ी जीत की ओर कांग्रेस, कल विधायक दल की बैठक, 5 स्टार होटल में बुक किए 50 कमरे
Karnataka Elections Result 2023 Live: हावेरी में जश्न मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वजह से हावेरी में सीएम बसवराज बोम्मई का काफिला रास्ते में रुक गया। सीएम को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी पार्टी के समर्थन में नारे लगाने लगे। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत चुके हैं जबकि 128 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है।
#WATCH | Karnataka CM Basavaraj Bommai's convoy gets stuck in Haveri as Congress workers cheer on in the route and celebrate their party's comfortable win in #KarnatakaElections pic.twitter.com/i8nw6FAH4y
— ANI (@ANI) May 13, 2023
पढ़ें: कर्नाटक की किस सीट पर किसकी जीत, यहां पढ़ें विधानसभा वार पूरी लिस्ट
Karnataka Elections Result 2023 Live: कर्नाटक के मंत्री सीएन अश्वथनारायण ने कहा, “… फिलहाल लोगों ने कांग्रेस के फेवर में अपना फैसला सुनाया है। यह रिजल्ट चौंकाने वाला है। बीजेपी ने कर्नाटक में अच्छा काम किया। हमें लोगों का फैसला स्वीकार करना होगा… हम बीजेपी के खिलाफ जाने वाले फैक्टर्स को देखेंगे और बाद में इनपर चर्चा और बहस करते हैं।”
Karnataka Elections Result 2023 Live: सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके। एक बार रिजल्ट आने के बाद हम डिटेल्ड विश्लेषण करेंगे। एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर हम सिर्फ विश्लेषण ही नहीं करेंगे बल्कि यह भी देखेंगे कि विभिन्न स्तरों पर क्या कमियां गईं।
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: कांग्रेस पार्टी ने रविवार सुबह बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक बुलाई है। राज्य में रुझानों में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। डीके शिवकुमार बंपर जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। वरुणा सीट पर लगातार तीसरी बार सिद्धारमैया परिवार का कब्जा होने वाला है।
पढ़ें: अपने विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट कर रही कांग्रेस? डीके शिवकुमार ने दिया ये जवाब
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हमने पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी के यहां आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और देखिए क्या हुआ। हम 120 सीटों पर लीड कर रहे हैं। हमें जैसी उम्मीद थी, हमें बहुमत मिलेगा।
#WATCH | "We told that even if PM Modi comes nothing will work and see that has happened. We are leading in 120 seats. As we expected we will get the majority": Congress leader Siddaramaiah as party crosses majority mark in #KaranatakaElectionResults pic.twitter.com/QW7ozxzYvY
— ANI (@ANI) May 13, 2023
पढ़ें: ना 'बजरंग बली' का मिला साथ ना 'डबल इंजन' का चला दांव, कर्नाटक चुनाव में बीजेपी से कहां हुई चूक?
अशोक गहलोत ने कहा, “श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया। कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।”
Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कर्नाटक चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया दी है। सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत है। हमें बड़ी जीत हासिल होगी। हमारे द्वारा दिया गया 40 फीसदी कमीशन सरकार का नारा लोगों ने स्वीकार किया। कर्नाटक में बीजेपी की हार में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा बनकर उभरा। लोगों ने यह स्वीकार किया और कांग्रेस को बहुमत दिया।
#WATCH | #KarnatakaElectionResults | Congress leader Sachin Pilot says, "Congress has the majority. We will have a thumping victory. The slogan of "40% commission government" given by us, was accepted by the public. It was a major issue raised by us to defeat BJP. People accepted… pic.twitter.com/qg8gfkSSWD
— ANI (@ANI) May 13, 2023
Karnataka Elections Result 2023: चुनाव आयोग के रुझानों में कांग्रेस पार्टी 120 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 69 सीटों पर आगे है। कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस 26 सीटों पर आगे है। वरुणा विधानसभा सीट पर सिद्धारमैया को अबतक 12,759 वोट मिल चुके हैं। यहां बीजेपी के वी सोमन्ना को 7471 वोट हासिल हुए हैं।
Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक के सियासी रण में बाजी कांग्रेस के हाथ लगी। अब कांग्रेस का अगला टास्क राज्य का सीएम चुनना होगा।