Loksabha election 2019: लोकसभा चुनाव के दो चरण के लिए मतदान हो चुका है नेताओं की तरफ से हर दिन कोई न कोई ऐसा बयान सुनने और देखने को मिल रहा है जिससे विवाद खड़ा हो। अब कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का चेहरा अच्छा नहीं है इसलिए उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया। तो लोग ऐसे चेहरे को कैसे देंगे वोट?

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा ‘भाजपा के हावेरी लोक सभा सीट से सांसद शिवकुमार उदासी जहां भी जाते हैं वहां पर सिर्फ यह कहते हैं कि मेरे चेहरे पर वोट मत करना सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा देखकर वोट करना। लेकिन उन्हें अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करनी चाहिए न कि यह बोलकर की मोदी का चेहरा देखकर वोट करें।’

उनका यह बयान तब आया जब एक दिन पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पीएम से बालाकोट एयरस्ट्राइक के सबूत मांगे हैं। हुबली में पत्रकारों से बातचीत में कुमारस्वामी ने कहा था कि ‘हम एयरस्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं जानते। हम सिर्फ अखबारों में इसके बारे में पढ़ते हैं। आप ने देश की जनता को एयरस्ट्राइक की पूरी जानकारी नहीं दी है। मोदी इस हमले को ऐसे प्रचारित कर रहे हैं जैसे उन्होंने खुद ही इसे अंजाम दिया है और इससे पहले पाकिस्तान पर कभी हमला नहीं किया गया हो।’

इससे पहले पीएम मोदी ने बेलगावी और चिकोड़ी में कुमारस्वामी पर हमला बोला था। प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘अब मुझे यह बताएं कि कांग्रेस और जनता दल सेक्‍युलर (जेडीएस) का वोट बैंक कहां है? बगलकोट में या बालाकोट में? यह कांग्रेस-जेडीएस को तय करना है।’