Karnataka Government Formation: कर्नाटक में आज नई सरकार शपथ लेने जा रही है। सिद्धारमैया राज्य में 30वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। सिद्धारमैया का यह दूसरा कार्यकाल होगा। सिद्धारमैया इससे पहले साल 2013 से 2018 तक पहला सीएम कार्यकाल देख चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ आठ विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें डीके और सिद्धारमैया दोनों गुट के विधायक शामिल होंगे। कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद की घोषणा के बाद बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई थी।

इस बैठक में कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी ने सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी विधायकों ने सहमति जताते हुए सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुन लिया था। इसके बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘आज शपथग्रहण समारोह है। मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित आठ विधायक मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। मैं भी उसमें शिरकत के लिए वहां जा रहा हूं। यह खुशी की बात है कि कर्नाटक में नई सरकार, मजबूत सरकार आई है। इससे कर्नाटक का विकास होगा और साथ ही देश में अच्छा माहौल बनेगा।’

कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की

कर्नाटक विधानसभा का चुनाव 10 मई को हुए थे, जबकि13 मई को नतीजे आए थे। कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को कुल 66 सीटें ही हासिल हुई थीं। वहीं जेडीएस को 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।

बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चुनने के लिए लंबा मंथन किया। जिसके बाद सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई, जबकि राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को डिप्टी घोषित किया गया। हालांकि, पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि राज्य में कांग्रेस तीन डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपना सकती है, लेकिन अब डीके शिवकुमार ही केवल एक डिप्टी सीएम होंगे।

12:30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सिद्धारमैया और शिवकुमार को अपने सहयोगियों के साथ 20 मई को दोपहर 12.30 बजे शपथ लेने का आमंत्रण दिया है। शपथ ग्रहण समारोह कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसके लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। तैयारियों को लेकर अधिकारी बीते मंगलवार से ही जुटे हैं। सिद्धारमैया के इस शपथ ग्रहण समारोह के जरिए कांग्रेस विपक्षी एकता भी दिखाना चाहती है। इसको लेकर कांग्रेस ने अपने सभी मुख्यमंत्री बुलाया है। साथ ही कांग्रेस ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे के भी निमंत्रण भेजा है।

यह विधायक बनेंगे मंत्री

कांग्रेस की तरफ से आठ उन विधायकों के नामों का खुलासा कर दिया गया है। जिनको मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इसमें जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जरकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंग रेड्डी, B Z जमीर अहमद खान को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए इन नेताओं को भेजा गया निमंत्रण

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राज्य के कई सीएम और नेताओं को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है। खड़गे ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, NCP सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला को निमंत्रण भेजा गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीआई एम के महासचिव सीताराम येचुरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी बुलाया गया है।

ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने अपनी सांसद प्रतिनिधि को भेजने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी सांसद डेरेक ओब्रायन ने दी। उन्होंने कहा कि TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी।