Karnataka Elections Exit Poll 2023:  कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद शाम को एग्जिट पोल्स के अनुमान आ गये हैं। रिपब्लिक टीवी चैनल के एक्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 94 से 108 सीटें मिल सकती हैं। जबकि भाजपा के पास 85 से 100 सीटें आ सकती हैं। जनता दल (सेक्युलर) को 24 से 32 सीटें मिलने की संभावना है। अन्य के हिस्से में 2 से 6 सीटें जा सकती हैं। इन पोल्स के अनुमानों को सही माना जाए तो राज्य में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। यहां त्रिशंकु विधानसभा बनेगी।

इन अनुमानों के बाद राज्य के पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व सही समय पर सही फैसला लेगा। उन्होंने साफ किया कि बीजेपी को जनता दल (सेक्युलर) से हाथ मिलाने से कोई गुरेज नहीं है।

अनुमान के मुताबिक राज्य में भाजपा को 36 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 40 फीसदी, जनता दल (सेक्युलर) को 17 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। फिलहाल रिपब्लिक टीवी और पी-एमएआरक्यू एग्जिट पोल अनुमानों में कर्नाटक में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है।

अब सबको इंतजार है 13 मई का, जिस दिन मतगणना होगी। वास्तविक नतीजे और सभी दलों की स्थिति उस दिन ही साफ हो पाएगी। एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों खुद को बहुमत मिलने या उसके करीब रहने की उम्मीद जता रही हैं।