Karnataka Elections: कर्नाटक में नई सरकार का गठन हो चुका है। मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया शपथ ले चुके हैं, जबकि डीके शिवकुमार को डिप्टी बनाया गया है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ आठ विधायक भी मंत्री बन चुके हैं। कर्नाटक विधानसभा में किसको अध्यक्ष बनाया जाए। इसको लेकर भी पार्टी ने नाम फाइनल कर दिया है।
कर्नाटक सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस के सीनियर नेता और वर्तमान में विधायक यूटी अब्दुल खादर अली फरीद को विधानसभा का नया अध्यक्ष बनाया जाएगा। यूटी अब्दुल खादर ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, मंत्री जमीर अहमद खान और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। खादर ने विधानसभा सचिव के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा अध्यक्ष के लिए बुधवार को चुनाव होगा।
कौन हैं अब्दुल खादर अली?
यूटी अब्दुल खादर अली फरीद वर्तमान में मैंगलोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। 2008 से वो लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की। 1 अक्टूबर 1969 को जन्मे यूटी खादर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ से आते हैं। वह राज्य विधानसभा में विपक्षी दल के उप नेता भी रहे। साल 2018-19 में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में उन्होंने आवास और शहरी विकास के विभागों को संभाला। 2018-19 में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में उन्होंने आवास और शहरी विकास के विभागों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। यूटी खादर ने पहली बार 2008 में अपने पिता हाजी यूटी फरीद की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी, जिन्होंने 1972, 1978, 1999 और 2004 में चुनाव जीते थे।
कांग्रेस ने पहले काट दिया अब्दुल खादर का टिकट
मैंगलोर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सीटिंग विधायक यूटी अब्दुल खादर अली फरीद का टिकट काटकर जॉन रिचर्ड लोबो के नाम की घोषणा की थी, लेकिन बाद में यूटी खादर को ही चुनावी मैदान में उतारा गया था।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जीतीं 135 सीटें
कांग्रेस ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को हरा दिया। 13 मई को घोषित परिणामों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतीं। भाजपा ने 66 और जेडीएस को 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा।