कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं सभी राजनीतिक दल चुनाव में सफलता पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कर्नाटक में कुछ ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पर पूरे देश की नजर होगी। इन सीटों पर दिग्गजों द्वारा चुनाव लड़े जा रहे हैं या फिर ये सीटें किसी भी पार्टी का गढ़ रही है। ठीक इसी प्रकार की सीट है चामराजनगर विधानसभा (Chamrajanagar Assembly Seat), जहां पर बीजेपी को मात्र एक बार जीत हासिल हुई है।

चामराजनगर विधानसभा सीट चामराजनगर जिले में ही पड़ती है और यह लोकसभा सीट भी है। वर्तमान में इस सीट से विधायक कांग्रेस पार्टी के सी पुत्तरंगाशेट्टी (C Puttarangashetty) हैं। कांग्रेस के वर्तमान विधायक सी पुत्तरंगाशेट्टी पिछले तीन बार से लगातार चुने जा रहे हैं। वहीं बीजेपी ने इस बार इस सीट से अपने दिग्गज नेता वी सोमन्ना को मैदान में उतारा है।

चामराजनगर विधानसभा सीट पर अभी तक बीजेपी को केवल एक बार जीत हासिल हुई है। बीजेपी ने 1999 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। उस दौरान बीजेपी की ओर से सी गुरुस्वामी (C Guruswamy) ने जीत हासिल की थी। अब तक सबसे अधिक बार कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल की है। यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। आजादी के बाद अब तक हुए चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर छह बार जीत दर्ज की है। जबकि एक बार निर्दलीय, दो बार के केसीवीपी, एक बार बीजेपी और एक बार जेएनपी ने जीत हासिल की है।

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को 75,963 वोट हासिल हुए थे। जबकि बीजेपी के उम्मीदवार KR Mallikarjunappa को 71,050 वोट हासिल हुए थे। इस सीट पर बीएसपी ने भी अपने उम्मीदवार उतारा था। बीएसपी को इस सीट पर 7,134 वोट मिले थे।

बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार को बदला है। वी सोमन्ना (BJP Senior Leader V Somanna) एक और सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उस सीट का नाम है वरुणा विधानसभा सीट, जहां से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया चुनाव लड़ रहे हैं। वी सोमन्ना बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं और प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं।