कर्नाटक सरकार में मंत्री मुरुगेश निरानी (Karnataka Minister Murugesh Nirani) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मुरुगेश निरानी भाजपा के टिकट पर बिल्गी निर्वाचन क्षेत्र (Bilgi constituency) से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को मंत्री के फैक्ट्री स्टाफ क्वार्टर से 21.45 लाख रुपये के 963 पारंपरिक चांदी के दीये जब्त किए गए हैं। मंत्री के खिलाफ चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान से संबंधित आईपीसी की धारा 171H के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Congress Spokesperson Gaurav Vallabh) ने कहा कि अब ED कहां है? उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश निरानी के आवास से नकदी, शराब, ड्रग्स और चांदी जब्त की गई है। यह नहीं भूलना चाहिए कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उन्हें ईश्वरप्पा का समर्थन प्राप्त था। ED मामले का संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है? उन्हें अभी भी चुनाव लड़ने की अनुमति क्यों दी जा रही है?”
गौरव वल्लभ ने कहा, “16 दिन इलेक्शन में बचे हैं और कर्नाटक में चुनाव आयोग ने अभी तक कुल 253 करोड़ रुपए की नगदी जब्त की है। यह किसका पैसा है। यह 6.5 करोड़ कर्नाटक की जनता का पैसा है, जो कि इलेक्शन में इस्तेमाल किया जा रहा था।”
गौरव वल्लभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक कटआउट दिखाया, जिसमें कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता के केएस ईश्वरप्पा का एक बयान था जिसमें वह कह रहे हैं कि मुरुगेश निरानी कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। इस प्रिंटआउट को दिखाते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि ईश्वरप्पा भी भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं और उन्होंने ही निरानी को सीएम उम्मीदवार बताया था। गौरव वल्लभ ने कहा कि बीजेपी के लिए सीएम का मतलब “करप्ट मोर” है।
गौरव वल्लभ ने कहा कि बीजेपी सरकार में मंत्री के घर से जो भी पैसा मिला है, उसके कारण इलेक्शन कमीशन को उनका नामांकन पत्र खारिज कर देना चाहिए। साथ ही गौरव वल्लभ ने कहा कि मंत्री के घर से केवल नकदी और चांदी के सामान नहीं मिले, बल्कि ड्रग्स भी सीज की गई है।