Karnataka Elections की तारीखों का ऐलान के सभी दलों ने प्रचार का काम तेज कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार (10.4.23) शाम तक बीजेपी भी राज्य में अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस बीच सूत्रों का दावा है कि कर्नाटक बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कई सीटिंग विधायकों को ड्राप किया है और कांग्रेस पार्टी के दलबलुओं को जगह दी गई है।

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि बीजेपी ने 140 सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। उम्मीद है कि आज 40 और प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

सूत्रों ने दावा किया कि साल 2019 में कुमारस्वामी की सरकार गिराने में जिन कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी की मदद की थी, उन्हें फिर से टिकट दिया गया है। अगर वास्तव में ऐसा कोई निर्णय बीजेपी की तरफ से होता है तो पार्टी के अंदर से कुछ धड़ों की तरफ से विरोध देखने को मिल सकता है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई के शिगगांव विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने की उम्मीदें जता जा रही हैं। वह साल 2008 से इस सीट पर काबिज हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस सीट से बीएस येदियुरप्पा चुनाव लड़ते थे। वह पिछली बार इसी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

इससे पहेल बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया था कि उनके बेटे कांग्रेसी दिग्गज सिद्दारमैया के खिलाफ सियासी रण में उतर सकते हैं। हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि विजयेंद्र शिकारीपुरा से ही चुनाव लड़ेंगे। पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विजयेंद्र पर वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रेशर था लेकिन मैंने तय किया कि वो शिकारीपुरा से चुनाव लडेंगे क्योंकि इस सीट से मुझे राजनीतिक जीवन, मान्यता और सम्मान मिला।

कर्नाटक में बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा आठ बार शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में सियासी सन्यास की घोषणा की। सीएम बोम्मई भी यह कंफर्म कर चुके हैं कि वो शिगगांव विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा एक-दो दिनों में कर दी जाएगी।