Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है। राज्य में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला होने का अनुमान है। इस बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम राज्य और बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने मैसूरु जिले की वरुणा विधानसभा सीट पर हाई प्रोफाइल मुकाबला होने के हिंट दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी में इस बात की चर्चा है कि उनके दूसरे बेटे को बी वाई विजयेंद्र को वरुणा से उतारा जाएगा। बी वाई विजयेंद्र बीजेपी के उपाध्यक्ष भी है। कांग्रेस पार्टी वरुणा विधानसभा सीट से विपक्ष के नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया को इस सीट से उतारने का ऐलान कर चुकी है। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “चर्चाएं जारी हैं (विजयेंद्र को चुनाव में उतारने को लेकर), सिद्धारमैया की जीत तय नहीं है। हम मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे।”
सिद्धारमैया ने साल 2018 में अपने बेटे डॉक्टर यतींद्र सिद्धारमैया के लिए यह सीट खाली करने से पहले साल 2008 और साल 2013 में यहां से चुनाव जीता था। हालांकि सिद्धारमैया ने ऐलान किया था कि वह कोलार से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन कांग्रेस द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उनके नाम का ऐलान वरुणा लोकसभा सीट से किया गया।
इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि विजयेंद्र शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अभी इस सीट से येदियुरप्पा विधायक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं और उन्होंने कहा था कि विजयेंद्र उनकी सीट से चुनाव लड़ेंगे। साल 2018 में भी ऐसे दावे किए जा रहे थे कि विजयेंद्र वरुणा विधानसभा सीट से यतींद्र के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। हालांकि बीजेपी ने यहां से टी बसवराजू को उतारा। इस सीट पर बीजेपी को 59 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
येदियुरप्पा ने ओपिनियन पोल को नकारा
राज्य के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए ओपिनियन पोल्स को नाकार दिया। उन्होंने कहा, “मैं लोगों की नब्ज जानता हूं। बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी।”
विधायकों के बीजेपी छोड़ कांग्रेस और जेडीएस में जाने के सवाल पर येदियुरप्पा ने कहा कि यह “एक या दो” उम्मीदवारों के बारे में सच है, जिन्हें आने वाले चुनावों में पार्टी द्वारा मैदान में नहीं उतारा जाएगा। बाकी भाजपा के साथ रहेंगे। रिजर्वेशन को लेकर हाल में हुए प्रदर्शनों के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे प्रदर्शन एक या दो विधानसभा क्षेत्रों तक ही सीमित थे। हम लोगों से बात करेंगे और उनकी चिंताओं को दूर करेंगे।