Karnataka Election Results 2018: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा ने बुधवार को कर्नाटक में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। येदियुरप्पा ने यहां राज्यपाल वजुभाई आर. वाला से राजभवन में मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने 104 नए चुने गए विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश किया है।” इससे पहले आज ही भाजपा के नव निर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से येदियुरप्पा को विधायक दल का नेता चुना। येदियुरप्पा ने कहा, “मैंने राज्यपाल से जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के रूप में मुझे शपथ ग्रहण करने की अनुमति देने का आग्रह किया है और राज्यपाल ने जल्दी ही उचित निर्णय लेने की बात कही है।”

येदियुरप्पा को सात दिन में सदन के भीतर बहुमत सिद्ध करना होगा। बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आठ विधायकों की जरूरत होगी। क्योंकि बहुमत के आंकड़े 112 की तुलना में बीजेपी के पास 104 विधायक हैं। 104 सीटों के साथ भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरते देख कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन का ऐलान कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश की। कांग्रेस ने जेडीएस के कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद ऑफर किया तो उन्होंने शर्त मान ली और राज्यपाल से मिलने पहुंचे।

राज्य विधानसभा की 224 सीटों में से 222 पर चुनाव हुए थे जिनमें से 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, और सामान्य बहुमत से वह आठ सीट पीछे है। कांग्रेस 78 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर और 38 सीटों के साथ जनता दल (सेक्युलर) तीसरे स्थान पर है। चुनाव के इन नतीजों के साथ कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति सामने आई है।

उधर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। राज्य के ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने मीडिया को बताया कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में पांच साल रहने के बाद सत्ता से बेदखल हो गई है। भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ”हम आश्‍वस्‍त हैं कि कर्नाटक में भाजपा सरकार बनाएगी।” कर्नाटक में भाजपा की जीत की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली।

Karnataka Election Chunav Results 2018 Live Updates यहां देखें कर्नाटक चुनाव के लेटेस्‍ट नतीजे

बाडामी से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चुनाव जीत गए, हालांकि चामुंडेश्वरी सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बाडामी से उनके मुकाबले बीजेपी ने बी श्रीरामुलु को उतारा था। बाडामी कुरुबा, दलित और पिछड़ी जाति बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है। कांग्रेस के सीएम उम्मीजवार सिद्धारमैया कुरुबा जाति से ही आते हैं। बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर रहने की की संभावना जताई गई थी, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीटों का काफी फासला नजर आया।

Bangalore, Mangalore Election Results 2018 LIVE UPDATES: यहां देखें लेटेस्‍ट नतीजे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किस विधानसभा सीट से कौन जीता, इसकी पूरी जानकारी जनसत्ता.कॉम आपको मुहैय्या करा रहा है। चुनाव परिणाम आप कर्नाटक चुनाव आयोग की वेबसाइट(eci.nic.in) पर भी देख सकते हैं।

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com