Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में मतगणना जारी है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस बढ़त बनाए हुई है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव में बीजेपी कैंप ऑफिस पहुंचे। इस दौरान भाजपा परिसर में सापं रेंगता हुआ नजर आया। इसके बाद सांप को पकड़ लिया गया। राज्यभर के 36 केंद्रों में मतगणना से रुझान आ गए हैं, चुनाव अधिकारियों को परिणाम के बारे में एक स्पष्ट तस्वीर दोपहर तक सामने आने की उम्मीद है। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव में 73.19 प्रतिशत का ‘रिकॉर्ड’ मतदान दर्ज किया गया था।

कांग्रेस पूर्ण बहुमत की तरफ

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। अब तक आए रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस 117 सीटों पर और बीजेपी 76 सीटों पर आगे है, जबकि जेडीएस 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था। इस चुनाव में जहां कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया था। वहीं बीजेपी ने विकास और बाद में बजरंगबली को लेकर कांग्रेस को घेरा था।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान से है। बोम्मई की वजह से इस सीट पर सबकी नजर बनी हुई है। बसवराज बोम्मई लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। रुझानों में बोम्मई यहां से आगे चल रहे हैं।

यह प्रत्याशी चल रहे आगे

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, और मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा, “जय बजरंगबली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली।’ वहीं जेडीएस नेता कुमारस्वामी रामनगर की चन्नापटना विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं।

राज्य में अब तक 14 विधानसभा चुनाव हो चुके

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। राज्य में अब तक 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। आठ चुनावों में वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ। जिसमें सिर्फ एक बार 1962 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई। वहीं, पांच चुनाव में वोट प्रतिशत कम रहा। जिसमें भाजपा एक बार सत्ता में लौटी।