कर्नाटक विधानसभा चुनाव के करीब आते ही जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (1 मई) को कर्नाटक में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया था। उन्होंने मंच पर सोने को लेकर सीएम सिद्धारमैया पर तंज कसा था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अब इस पर पलटवार किया है। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना ट्रोल से कर दी है। सिद्धारमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री बेवजह के मुद्दों पर बेहतर तरीके से ध्यान लगाए रहते हैं। स्लीप एपनिया (नींद से जुड़ी समस्या) का ‘मखौल’ उड़ाने के लिए उन्होंने मोदी को एक ‘आम ट्रोल’ करार दिया। सिद्धारमैया ने कहा, ‘स्लीप एपनिया के कारण मुझे कभी-कभार दिन में भी नींद आने लगती है। मैंने इसका इलाज कराया है, लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) एक सामान्य ट्रोल की तरह मेरी हालत का मजाक उड़ाया।’ स्लीप एपनिया में अक्सर दिन में नींद आने की समस्या सामने आती है।
4 Something about Namdar & Kaamdar
5 Electrification of 39 villages in 3 years whereas we had already electrified 27,000 villages
6 My sleep apnea that used to induce occasional day time sleepiness. (Now I have treated it but like a common troll he makes fun of my condition.) 2/4— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 1, 2018
What he did not say:
1 Why is he supporting the mining mafia led by Jandhan Reddy?
2 Why is he not helping us resolve Mahadayi issue?
3 Why is not giving a debt relief package to farmers when Banks can waive 2.71 lakh Cr. of corporate loans?
4 Why are petrol prices rising?
3/4— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 1, 2018
चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था, ‘हार के डर से उन्होंने (सीएम सिद्धारमैया) सीट बदल ली और दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। पुराने सीट से बेटे को चुनाव लड़ने भेज दिया। यह कर्नाटक के सोने वाले मुख्यमंत्री का इनोवेशन है।’ सिद्धारमैया इस बार चांमुडेश्वरी और बादामी से विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनका बेटा यतींद्र वरुणा सीट से चुनाव मैदान में हैं। कर्नाटक के सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या नहीं कहा: वह जनार्दन रेड्डी के नेतृत्व वाले खनन माफिया का समर्थन क्यों कर रहे हैं? महादायी विवाद को सुलझाने में हमारी मदद क्यों नहीं रहे हैं? बैंक कंपनियों के 2.71 लाख करोड़ रुपये माफ कर रहा तो किसानों के लिए कर्ज राहत पैकेज क्यों नहीं दिया जा रहा है? पेट्रोल की कीमतें क्यों लगातार बढ़ रही हैं?’ सिद्धारमैया ने राफेल लड़ाकू विमान खरीद समझौते और पंजाब नेशनल बैंक घेटाले पर भी सवाल उठाए। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि 15 मई को काउंटिंग होगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा जनता दल सेक्युलर तीसरी बड़ी राजनीतिक ताकत है।