लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश की सीटों पर बीजेपी (BJP) की खास निगाह है क्योंकि सभी जानते हैं कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से ही होकर जाता है। यूपी की ऐसी ही एक अहम सीट कानपुर नगर लोकसभा सीट (Kanpur Lok Sabha Seat) भी है जो कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच हमेशा ही कड़ी टक्कर वाली रही है। पिछले दो चुनावों से यह सीट बीजेपी के पास रही है, जिसके पहले दो चुनाव कांग्रेस ने अपने पास यह सीट रखी थी। यह देखना अहम होगा कि कानपुर की जनता इस बार किसे वोट देती है।

इस बार हो सकती है कांटे की टक्कर

कानपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की बात करें तो यहां बीजेपी ने रमेश अवस्थी को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने आलोक मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। इंडिया गठबंधन के करार के तहत सपा ने यह सीट कांग्रेस को ही दी है, जिसके चलते यहां सपा अपना उम्मीदवार खड़ा भी नहीं करेगी।

क्रम संंख्याकानपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीरमेश अवस्थी
2कांग्रेस आलोक मिश्रा

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी इस सीट से सत्यदेव पचौरी को मैदान में उतारा था और पचौरी आसानी से चुनाव जीत भी गए थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद श्रीप्रकाश जयसवाल रहे थे। तीसरे नंबर पर सपा के राम कुमार थे। बता दें कि पचौरी को इस सीट पर 55 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे।

क्रम संख्याकानपुर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीसत्यदेव पचौरी468,937जीत
2कांग्रेसश्रीप्रकाश जयसवाल3,13,003हार
3बीएसपीरामकुमार48,275हार

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

बात 2014 के लोकसभा चुनावों की करें तो इस सीट से मुरली मनोहर जोशी को मैदान में उतारा गया था। मुरली मनोहर जोशी वैसे तो वाराणसी से ही लड़ते थे लेकिन 2014 में बीजेपी ने वाराणसी सीट पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को दे दी थी और जोशी को वाराणसी से कानपुर ट्रांसफर कर दिया गया था। जोशी ने पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल को बड़े अंतर से हराया था। दोनों के बीच करीब 26 प्रतिशत से ज्यादा का वोटों का अंतर था। वहीं तीसरे नंबर पर सपा के सलीम अहमद रहे थे।

क्रम संख्याकानपुर लोकसभा सीट 2014 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीमुरली मनोहर जोशी4,74,712जीत
2कांग्रेसश्रीप्रकाश जयसवाल2,51,766हार
3बीएसपीसलीम अहमद1,08,947हार

2009 लोकसभा चुनाव के नतीजे

2009 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो उस चुनाव में कांग्रेस ने सिटिंग सांसद श्रीप्रकाश जयसवाल को उतारा था जिन्होंने आसानी से जीत भी दर्ज कर ली थी। जायसवाल ने बीजेपी प्रत्याशी सतीश महानी को करीब 17 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इस दौरान तीसरे नंबर पर बीएसपी प्रत्यासी सुखदा मिश्रा रहे थे।

क्रम संख्याकानपुर लोकसभा सीट 2009 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीसतीश महाना1,96,082हार
2कांग्रेसश्रीप्रकाश जयसवाल2,14,988जीत
3बीएसपीसुखदा मिश्रा48,374हार

कानपुर लोकसभा सीट के सियासी समीकरण

कानपुर लोकसभा सीट जनरल वर्ग के प्रत्याशियों के लिए ही जानी जाती रही है। इस सीट पर अपर कास्ट वोटर्स का दबदबा है। सबसे ज्यादा 5 लाख से ज्यादा सामान्य वोटरों के बाद कानपुर में ओबीसी, अनुसूचित जाति और मुसलमान वोटर हैं। ओबीसी तीन लाख, अल्पसंख्यक 4 लाख और अनुसूचित जाति के वोटर पौने चार लाख के करीब हैं। मुस्लिम और अनुसूचित जाति का वोट जिस तरफ साथ जाता है उस प्रत्याशी की जीत पक्की हो जाती है। ऐसे में यह सीट बीजेपी कांग्रेस के बीच एक बार फिर टक्कर वाली हो सकती है।