Exit Polls सामने आने के बाद नतीजों से पहले ही ईवीएम पर बहस तेज हो गई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ईवीएम की सुरक्षा के लिए लगे कैमरे बंद होने का आरोप लगा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए जिला प्रशासन से इस संबंध में शिकायत की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नवीन मंडी समिति में बने स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर लगे कैमरे 5 बजे के बाद बंद हो जाते हैं और फिर धांधली होती है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह से ईवीएम बदली जा सकती है। गौरतलब है कि यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
‘संतुष्टि वाले पत्र पर जबर्दस्ती लिखवाया गया’: समाजवादी पार्टी के सभासद पवन श्रीवास्तव ने कहा, ‘मंडी समिति के कंट्रोल रूम में ईवीएम के आसपास लगे कैमरे शाम 5 बजे के बाद से नहीं चल रहे थे। इसके बाद कैमरे 5 बजे की ही टाइमिंग दिखा रहे थे। इसकी जानकारी हमने अपने नेताओं को दी थी, जिसके बाद एसडीएम साहब आए और जांच की। उन्होंने जबर्दस्ती संतुष्टि वाले पत्र पर लिखवा लिया कि कैमरा सही चल रहा है। हमारी मांग है कि सर्वर रूम में लगे कैमरे ठीक किए जाएं।’
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
अधिकारी बोले- सब ठीक चल रहा हैः वहीं इस मामले में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शैलेश कुमार ने बताया कि मंडी समिति में जो स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है, वहां एक-एक प्रतिनिधि नियुक्त है। स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे निगरानी रखी जाती है। शाम के समय शिकायत मिली थी कि कुछ कैमरे काम नहीं कर रहे हैं तो उनको जाकर कैमरे दिखा दिए गए हैं। कैमरे सुचारू रूप से काम कर रहे हैं, नेटवर्क कनेक्टिविटी की वजह से वहां पर डिस्प्ले नहीं हो रहा था तो उनको ले जाकर सारे कैमरे चेक करा दिए गए हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है। वहां तैनात लोगों से मेरी व्यक्तिगत बात हुई है, मैंने खुद भी स्ट्रॉन्ग रूम चेक कर लिया है कोई समस्या नहीं सारे कैमरे सुचारू रूप से काम कर रहे हैं।’
