बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी दिल्ली में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी का हर बड़ा नेता इसमें शामिल हुआ है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो पार्टी की रणनीति को लेकर विस्तार से बात की है। उनकी तरफ से कई मुद्दों पर बात की गई है, विपक्ष पर निशाना साधा गया है और पार्टी के लिए नए गोल भी सेट किए गए हैं।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 7 दशक के भारतीय जनसंघ और भाजपा के इतिहास में हमने हर कालखंड को देखा है… हमने आपातकाल और संघर्ष भी देखा, चुनाव में हारने और जीतने की प्रक्रिया भी देखी लेकिन हम सभी को बहुत खुशी है कि पिछला दशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उपलब्धियों से भरा हुआ है।

जेपी नड्डा ने अपने भाषण के दौरान लाल कृष्ण आडवाणी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आडवाणी ने बीजेपी को एक बड़ी पार्टी बनाने में अपना योगदान दिया। उनका सार्वजनिक जीवन जितनी सादगी भरा रहा, वो हम सभी के लिए उदाहरण है। देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने बहुत काम किए। उनको भारत रत्न मिलना बड़ी बात है। चौधरी चरण सिंह ने भी सादगी वाला जीवन जिया, किसानों की आवाज को बुलंद किया।

भाषण के दौरान हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत पर भी नड्डा ने विस्तार से बात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि हमने तीन बार इस राज्य में अपनी सरकार बनाई, लेकिन इतनी बड़ी जीत कभी नहीं मिली। हमारा वोट 13 फीसदी तक बढ़ गया था। सभी कह रहे थे कि एमपी की बात करें, छत्तीसगढ़ में तो कुछ नहीं होने वाला, लेकिन हमने यहां सबसे बड़ी जीत दर्ज की।