इंडिया गठबंधन की पहली विशाल रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई। इस रैली में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ तमाम बड़े नेताओं ने आवाज बुलंद की। रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी हिस्सा लिया। दोनों की तरफ से जोरदार भाषण भी दिया गया। अगर इस रैली की बात करें तो इंडिया गठबंधन ने कुल पांच बड़ी मांगे रख दी हैं-
INDIA गठबंधन की 5 सूत्रीय मांग
- चुनाव आयोग को लोकसभा चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए
- चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा की जानी वाली कार्रवाई रोकी जानी चाहिए
- हेमंत सोरेन जी और अरविन्द केजरीवाल जी की तुरंत रिहाई की जाए
- चुनाव के दौरान विपक्षी राजनीतिक दलों का आर्थिक रूप से गला घोंटने की जबरन कार्रवाई तुरंत बंद होनी चाहिए
- चुनावी चंदे का उपयोग कर BJP द्वारा बदले की भावना, जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT का गठन होना चाहिए
अब इंडिया गठबंधन की तरफ से ये जो पांच मांगे रखी गई हैं, असल में ये सारे वो मुद्दे हैं जिनको लेकर इस समय भाजपा, विपक्ष पर आक्रामक है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे हैं तो दूसरी तरफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं और 2000 करोड़ से भी ज्यादा की वसूली की बात कही जा रही है। अब इन्हीं एक्शन और कार्रवाई के खिलाफ इंडिया गठबंधन चाहता है कि चुनाव आयोग कोई फैसला ले। आरोप लगाया गया है कि साजिश के तहत चुनाव में हेरा फेरी करने के लिए बीजेपी हथकंडे अपना रही है।
यहां पढ़ें चुनाव का पूरा शेड्यूल
वैसे रैली के दौरान राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरने का काम किया। एक तरफ राहुल गांधी ने कह डाला कि बीजेपी ने शायद पहले से ही चुनाव को फिक्स कर दिया है, तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने कह दिया कि 400 प्लस का दावा करना ही बता रहा है कि दाल में कुछ काला है। इसके अलावा सुनीता केजरीवाल ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल का एक लेटर सभी के सामने पढ़ने का काम किया। उन्होंने कुल 6 गारंटियों का ऐलान किया- पहली गारंटी- सभी को 24 घंटे बिजली, दूसरी गारंटी- गरीबों को मुफ्त बिजली…. तीसरी गारंटी- सभी को मुफ्त इलाज, चौथी गारंटी- हर जिले में मोहल्ला क्लीनिक, पांचवी गारंटी- पूरे देश में अच्छे सरकारी स्कूल….छठी गारंटी- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
