2019 लोकसभा चुनाव जारी हैं और इसके साथ ही जारी है नेताओं के प्रचार प्रसार का सिलसिला। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी राजस्थान के सीकर पहुंचे। सीकर पहुंचे पीएम मोदी ने जनसभा तो संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस अब कह रही है कि उनके कार्यकाल में 6 सर्जिकल स्ट्राइक हुई हैं। लेकिन ये कैसी स्ट्राइक थी भाई, जिसके बारे में आतंकियों को कुछ नहीं पता, स्ट्राइक करने वालों को कुछ नहीं पता, पाकिस्तान को कुछ नहीं पता और न देश की जनता को कुछ पता है। पहले उन्होंने इसका मजाक उड़ाया, फिर उसका विरोध किया और उसके बाद अब ‘मी टू, मी टू’ कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग है जो उम्र के किसी भी पड़ाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे।’

सेना को कहा था गली का गुंडा: पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा- ‘याद कीजिए कांग्रेस के एक नेता ने सेना को गली का गुंडा कहा, कांग्रेस के और नेता वायुसेना को झूठा कहते हैं और जब हमारे सपूत जान हथेली में रखकर आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं तो कांग्रेस के नेता सवाल उठाते हैं कि आतंकियों की लाश कहां है। बालाकोट में भारत ने जो पराक्रम किया। उस पर पाकिस्तान दुनिया में जा जाकर रो रहा है कि मोदी ने मारा , मोदी ने मारा। लेकिन कांग्रेस इसे भी मानने को तैयार नहीं है। एयर स्ट्राइक के हर सबूत के लिए कांग्रेस आंखों में पट्टी बांधकर बैठी है। उन्हें इन दिनों प्रधानमंत्री की कुर्सी के सिवाय कुछ दिखता ही नहीं है। कांग्रेस के नेताओं को हमारे वीर सैनिकों का पराक्रम दिखाई नहीं देता है।’

हर दिन सर्जिकल स्ट्राइक की: पीएम का कांग्रेस पर हमला यही नहीं रुका और उन्होंने कहा- ‘एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है। पहले उन्होंने कहा कि हमने 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की, कल कहा कि हमने 6 बार की। अब कुछ दिन में कह देंगे कि हमने हर रोज स्ट्राइक की। सेना और हमारे शहीदों के प्रति कांग्रेस का बर्ताव हमेशा ऐसा ही रहा है। इतने साल कांग्रेस सरकार रही लेकिन इन्होंने राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल नहीं बनवाया। आजादी के 7 दशक बाद राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल बनवाने का सौभाग्य आपके इस चौकीदार को मिला।

वन रैंक-वन पेंशन के लिए लटकाती रही: इसके आगे पीएम मोदी ने कहा- ‘ये वही कांग्रेस पार्टी है जो चार दशक तक सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के लिए लटकाती रही, ठुकराती रही। और जब मोदी ने पूर्व सैनिकों के बीच कह दिया कि हम ये करके रहेंगे तो सैनिकों के आंखों में धूल झोंकने के लिए कह दिया कि हमने लागू कर दिया। पहले ऐसी सरकारें थी जिन्होंने भारत के हक का पानी पाकिस्तान को दिया। मैं आपको वादा करता हूं कि 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी तो जो पानी आज पाकिस्तान को जा रहा है वो पानी हिंदुस्तान के खेतों में जाएगा।’

 

राष्ट्र की रक्षा करने वालों का अपमान करती है: पीएम मोदी ने कहा- ‘दाल बाटी चूरमा शिखर वटी की शूरमार’, ये परंपरा यहां की रही है। एक तरफ हम सभी राष्ट्र रक्षा के लिए सबको जोड़ने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राष्ट्र रक्षा करने वालों का हर मौके अपमान करती है। कांग्रेस के इस बर्ताव पर देश में पहले चार चरणों में जो मतदान हुआ है, उसमें कांग्रेस और महामिलावटी लोगों को देश की जनता ने ठीक से सबक सिखा दिया है। राजस्थान में जब 29 अप्रैल को जब वोट पड़े तो लोगों ने कांग्रेस को पानी पी-पीकर सजा दी है। कांग्रेस कर्नाटक में जो सरकार चला रही है, उसके मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि सेना में वही लोग जाते हैं जिनके पास 2 वक्त का खाना नहीं है, भूखे मरते हैं, पेट भरने के लिए सेना में जाते हैं। ये हमारे वीर बेटों और उनकी माताओं का अपमान है या नहीं? कांग्रेस का पंजा हमेशा मलाई के चक्कर में रहता है। जहां मलाई नहीं, वहां कांग्रेस कभी गई नहीं। ये भी एक वजह है कि कांग्रेस के आते ही महंगाई आसमान छूने लगती है। यानि- कांग्रेस आई, महंगाई लाई।’