West Bengal, Assam, Tripura and Noth East India Lok Sabha Election Results 2019: पश्चिम बंगाल में टीएमसी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है। यहां कांग्रेस एक सीट पर तो लेफ्ट का खाता खुलता नहीं दिख रहा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि जीतने वालों को बधाई, नतीजों के बाद हम समीक्षा करेंगे। सभी हारने वाले लूजर नहीं होते हैं।
Election Results 2019 LIVE Updates: चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स यहां पढ़ें
पश्चिम बंगाल (42), असम (14), त्रिपुरा (2), सिक्किम (1), नगालैंड (1), मिजोरम (1), मेघालय (2), अरुणाचल प्रदेश (2) और मणिपुर (2) इन 9 राज्यों में कुल 67 लोकसभा सीटों पर दांव लगा हुआ है। अगर आप इन राज्यों की लोकसभा सीटों के नतीजे लाइव देखना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट करेगी मदद।
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here
यहां देख सकते हैं लाइव: आप देश के किसी भी राज्य की लोकसभा सीटों की लाइव कवरेज देखना चाहते हैं तो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने हर राज्य के लिए अलग वेबसाइट बनाई है, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं। वहीं, इलेक्शन कमीशन की मुख्य वेबसाइट http://www.eci.gov.in पर भी हर राज्य की लोकसभा सीटों के नतीजों की जानकारी मिल सकती है। इस वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कंटेंट पढ़ा जा सकता है। इसके बाद भी आपको वेबसाइट पर कुछ ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो सर्च का ऑप्शन भी मौजूद है।
बता दें कि बंगाल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बड़ी बढ़त बना ली है। वो
मुनमुन सेन से 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
ओडिशा में पहली बार बीजेपी को 7 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि बीजेडी 14 सीटों पर आगे चल रही है।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी मुन-मुन सेन लोकसभा चुनाव के आए परिणामों में हारती हुई दिख रही हैl उनका मुकाबला बीजेपी के बाबुल सुप्रियो से है।
पश्चिम बंगाल में 23 टीएमसी 18 पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी उम्मीदवार रुझानों को देख रोने लगी। बता दें कि मुन-मुन सेन आसनसोल से चुनाव लड़ रही हैं।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि जीतने वालों को बधाई, नतीजों के बाद हम समीक्षा करेंगे। सभी हारने वाले लूजर नहीं होते हैं।
बता दें कि बीजेपी इस बार पश्चिम बंगाल में अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। पार्टी दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और रायगंज में बढ़त बनाए हुए है।
नॉर्थ ईस्ट इंडिया के त्रिपुरा, सिक्किम, नगालैंड, मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर राज्यों में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं।
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि ममता बनर्जी की टीएमसी 23 पर आगे है।
त्रिपुरा की लोकसभा सीटों के नतीजे http://www.ceotripura.nic.in पर देखे जा सकते हैं। वहीं, सिक्किम के लिए ceosikkim.nic.in, नगालैंड के लिए ceonagaland.nic.in, मिजोरम के लिए ceomizoram.nic.in, मेघालय के लिए eomeghalaya.nic.in, अरुणाचल प्रदेश के लिए ceoarunachal.nic.in और मणिपुर के लिए ceomanipur.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।
एबीपी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी के बाबुल सुप्रीयो आगे चल रहे हैं।
अलीपुरद्वार, आरामबाग, आसनसोल, बहरामपुर, बलूरघाट, बनगांव, बांकुरा, बारासात, बर्धमान-पूर्व, बर्धमान, बैरकपुर, बसीरहाट, बीरभूम, विष्णुपुर, बोलपुर, कूचबिहार, दार्जिलिंग, डायमंड हार्बर, दमदम, घाटल, हुगली, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, जंगीपुर, जयनगर, झाड़ग्राम, कांथी, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, कृष्णनगर, मालदा दक्षिण, मालदा उत्तर, मथुरापुर, मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, पुरूलिया, रायगंज, राणाघाट, श्रीरामपुर, तामलुक, उलूबेरिया, जादवपुर।