Rajasthan, Punjab, Gujarat Lok Sabha Election/Chunav Results 2019: राजस्थान की जनता ने बीजेपी को सिर आंखों पर बैठाया है। यहां की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 24 पर आगे चल रही है। वहीं, एक सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है। उधर, गुजरात की गांधीनगर सीट पर बीजेपी के अमित शाह करीब ढाई लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। पंजाब (13), राजस्थान (25) और गुजरात (26) इन तीनों राज्यों में कुल 64 लोकसभा सीटों पर दांव लगा हुआ है। अगर आप इन तीनों राज्यों की लोकसभा सीटों के नतीजे लाइव देखना चाहते हैं तो पढ़ें यह रिपोर्ट।
Election Results 2019 Updates: चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स यहां पढ़ें
यहां देख सकते हैं लाइव: आप देश के किसी भी राज्य की लोकसभा सीटों की लाइव कवरेज देखना चाहते हैं तो सबसे आसान रास्ता इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट है। चुनाव आयोग ने हर राज्य के लिए अलग वेबसाइट बनाई है, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं। वहीं, इलेक्शन कमीशन की मुख्य वेबसाइट http://www.eci.gov.in पर भी हर राज्य की लोकसभा सीटों के नतीजों की जानकारी मिल सकती है। इस वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कंटेंट पढ़ा जा सकता है। इसके बाद भी आपको वेबसाइट पर कुछ ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो सर्च का ऑप्शन भी मौजूद है।

Highlights
तमाम अटकलों व ''परंपराओं'' को ध्वस्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में लोकसभा चुनाव में रिकार्ड जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है। मतगणना के दोपहर तक के रूझानों के अनुसार भाजपा की अगुवाई वाला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य की सभी 25 सीटों पर बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं।
अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जालौर, झालावाड़-बारां, झुंझुनू, जोधपुर, करौली-धौलपुर, कोटा, नागौर, राजसमंद, सीकर, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर, अजमेर, पाली और दौसा।
राजस्थान की लोकसभा सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने मुकाबला एकतरफा कर रखा है।
एबीपी के मुताबिक, राजस्थान में एनडीए ने 7 सीटों पर बढ़त बना रखी है।
राजस्थान की जयपुर लोकसभा सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है। एबीपी के मुताबिक, राजस्थान की कई सीटों पर पार्टी बढ़त बनाए हुए है।
राजस्थान में मतगणना शुरू हो गई है। यहां 2 सीटों पर एनडीए बढ़त लेती नजर आ रही है। इनमें से एक सीट झालावाड़ है।