चुनावी मौसम में पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेसीं PTI को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने सियासी करियर में उनके ऊपर लगाए गए आरोपों पर भी बात की। पीएम नरेंद्र मोदी अकसर अपने कपड़ों को लेकर विपक्ष के तीखे हमले झेलते हैं। पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके सियासी करियर में उनके ऊपर जो सबसे बड़ा आरोप लगाया गया, वह यह कि उनके पास 250 जोड़ी कपड़े हैं।
PTI को दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनके ऊपर यह आरोप गुजरात से पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता अमर सिंह चौधरी द्वारा लगाए गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभाओं में इन आरोपों का जवाब भी दिया है।
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने लोगों से पूछा कि वो एक ऐसा चीफ मिनिस्टर चाहते हैं जिसने 250 करोड़ रुपये चुराए हैं या फिर ऐसा जिसके पास 250 जोड़ी कपड़े हैं। गुजरात के लोगों ने एक आवाज में कहा कि एक ऐसा चीफ मिनिस्टर जिसके पास 250 जोड़ी कपड़े हैं, वो ठीक रहेगा।”
इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि विपक्ष कभी भी उन पर आरोप लगाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस नेता के आंकड़े गलत
अपने मुख्यमंत्री काल को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने एक सार्वजनिक जनसभा में कांग्रेस नेता अमर सिंह चौधरी के आरोपों को स्वीकार कर लिया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बताए गए आंकड़े गलत हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ” उस दिन मेरी की जनसभा थी, जहां मैंने इस आरोप को माना लेकिन 250 में या तो जीरो गलत है या फिर दो अन्य नंबर गलत हैं। लेकिन मैं फिर भी आरोपों को स्वीकार करता हूं।”
आपको बता दें कि भारत के पीएम पद की शपथ लेने के बाद पिछले दस सालों में पीएम नरेंद्र मोदी अपने कपड़ों को लेकर कई बार विपक्ष के निशाने पर आ चुके हैं। हाल ही में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि उनकी सैलरी 1.6 लाख रुपये प्रति माह है लेकिन वो महंगे कपड़े पहनते हैं।