कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि यह पीएम मोदी की योजना है और इस पीएमओ ने बनाया गया है।

मंच से बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है… वो कहते हैं कि दो तरीके के शहीद होंगे… एक नॉर्मल जवान या अफसर, उसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा और सारी की सारी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरा गरीब घर का बेटा, जिसको अग्निवीर नाम दिया है।”

खत्म करेंगे अग्निवीर योजना- राहुल

उन्होंने आगे कहा, “इस अग्निवीर को ना शहीद का दर्जा मिलेगा, ना पेंशन मिलेगी, ना कोई सुविधा मिलेगी, ना कैंटीन मिलेगी। यह योजना नरेंद्र मोदी की योजना है। यह सेना की योजना नहीं है। सेना इसे नहीं चाहती है। यह पीएमओ से योजना बनाई गई है तो मैं पहली बात आपको कहना चाहता हूं कि इंडिया की सरकार आएगी तो हम अग्निवीर योजना को उठाकर कूड़ेदान में फेंक देंगे।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वह कोई भी हो… एक ही तरीके के शहीद होंगे… सारी की सारी फैसेलिटीज सबको मिलेंगी। हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी, पेंशन सबके परिवारों को मिलेगी, शहीद का दर्जा सबको मिलेगा। तो पहली बार आपसे कहना चाहता हूं अग्नि वीर योजना को हम फाड़-फूड़ कर कूड़ेदान में डालने जा रहे हैं।”

किसानों के लिए कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान

राहुल गांधी ने अपनी रैली में किसानों के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरने की कोशिश की। उन्होंने मोदी सरकार पर 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चार जून को जब हम सत्ता में आएंगे तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे। राहुल गांधी ने कहा, “जहां तक कृषि ऋण को माफ करने का सवाल है तो हम कर्ज माफी आयोग लाएंगे।”