Haryana Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2019 Updates: आखिरकार हरियाणा में सरकार निर्माण की तस्वीर साफ हो गई है। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है। बीजेपी ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मांगों को मान लिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने जेजेपी नेता के साथ मुलाकात के बाद एलान किया कि जेजेपी को डिप्टी सीएम पद दिया गया है। बीजेपी-जेजेपी ने आपसी बातचीत में इसपर सहमति जताई है। बीजेपी-जेजेपी का गठबंध 26 अक्टूबर को दावा पेश करेगा।
बीजेपी जेजेपी को डिप्टी सीएम पद देने को राजी हो गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यह जानकारी दी। बता दें कि चौटाला की मांग है कि 75% नौकरी स्थानीय लोगों को मिले। बीजेपी और जेजेपी में इसपर भी बातचीत की गई। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि डिप्टी सीएम पद के अलावा जेजेपी की कौन कौन सी मांगों को मान लिया गया है और किसे खारिज कर दिया गया है।
पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने समर्थन की घोषणा से पहले कहा था कि कि जो पार्टी उन्हें सम्मान देगी वह उसी को समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए दोनों (बीजेपी और कांग्रेस) अछूते नहीं। हम बेरोजगारी जैसे मुद्दों और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत समर्थन देंगे। हरियाणा को आगे ले जाने का काम करेंगे। मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है।
Haryana Election Results 2019 Constituency-Wise Live: Check here
90 विस सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी 40, कांग्रेस 31, जेजेपी 10- और अन्य 9 सीटें मिली हैं। कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए सभी विपक्षियों को साथ आने की बात कही है। भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सबको साथ आना चाहिए और गठबंधन की सरकार बनानी चाहिए, जिससे लोगों के जनादेश का भी सम्मान होगा।
यहां देखें LIVE नतीजे – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019
वहीं कांग्रेस भी जेजेपी से संपर्क साधे हुई थी लेकिन चौटाला को बीजेपी को समर्थन देना ही ज्यादा फायदेमंद लगा। चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी ने हुड्डा को फैसला लेने की पूरी छूट दे दी थी। कांग्रेस आलकमान लगातार जेजेपी के संपर्क में थे।
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस हुड्डा ने कहा कि चौटाला की मांगों को कांग्रेस को मानने में कोई परेशानी नहीं। उन्होंने कहा कि चाहे वह कॉमन मिनिमम प्रोग्राम हो या फिर बेरोजगारी का मुद्दा। हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी इन्हें शामिल किया था। अगर उनके पास कोई और सुझाव भी हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।
By-Election Results 2019 Live Updates: यूपी-बिहार समेत 17 राज्यों के By-Election Results
नैना चौटाला जजपा नेता दुष्यंत चौटाला की मां और अजय चौटाला की पत्नी हैं। अजय चौटाला फिलहाल हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ जेल में बंद हैं।हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में नैना ने बाढडा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रणबीर ंिसह महेन्द्र को 13,704 वोटों के अंतर से हराया है।
दुष्यंत चौटाला ने अपने पिता अजय चौटाला को 14 दिन की फर्लो मिलने पर खुशी जताई है। दुष्यंत ने कहा कि इस परिवर्तन की नींव के अंदर वो हमारे कंधों को ताकत देंगे तो मेरे लिए इससे खुशी की बात कुछ नहीं
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि हरियाणा में एक ही उप मुख्यमंत्री बनेगा। रविशंकर चंडीगढ़ में मनोहर लाल खट्टर के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बोल रहे थे।
मनोहर लाल खट्टर को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। चंडीगढ़ में पार्टी विधायकों की बैठक में खट्टर को नेता चुना गया।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री के चेहरा बीजेपी का होगा। साथ उपमुख्यमंत्री जेजेपी पार्टी का होगा। ये बातें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को समर्थन देने पर कहा है कि हरियाणा में स्थिरता के लिए यह जरूरी था।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हरियाणा में वह जेजेपी के समर्थन से सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यह पहला मौका नहीं इससे पहले भी हम एक-दूसरे की मदद करते रहे हैं।
आखिरकार हरियाणा में सरकार निर्माण की तस्वीर साफ हो गई है। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है। बीजेपी ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मांगों को मान लिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने जेजेपी नेता के साथ मुलाकात के बाद एलान किया कि जेजेपी को डिप्टी सीएम पद दिया गया है।
किंगमेकर की भूमिका निभा रहे जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा के अगले डिप्टी सीएम हो सकते हैं। बीजेपी-जेजेपी ने आपसी बातचीत में इसपर सहमति जताई है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जेजेपी को डिप्टी सीएम पद देने को राजी हो गए हैं। 75% नौकरी स्थानीय लोगों को मिले बीजेपी इस बात पर भी राजी हो गई है।
हरियाणा में कम से कम सात निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने के बाद भाजपा के सरकार बनाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। हरियाणा में 90 में से 40 सीटें जीतने वाली भाजपा के निर्दलीय विधायकों का समर्थन जुटाने के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की। पार्टी को सात निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उनकी बीजेपी और कांग्रेस से समर्थन पर बात चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसमें कुछ सकारात्मक बाहर निकलेगा। जल्द ही कुछ फाइनल होने के बाद जानकारी दी जाएगी। लेकिन मैं ये जरूर कहना चाहता हूं कि जेजेपी के समर्थन से सरकार बनने पर राज्य को आगे लेकर जाएंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में क्षेत्रीय दलों की मौजूदगी मजबूत होने के चलते ही दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को भारी नुकसान हुआ। महाराष्ट्र और हरियाणा में आप को नोटा के पक्ष में पड़े वोट से भी कम वोट मिले और पार्टी ने दोनों राज्यों में जिन 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, सभी पर हार गयी। आप के खराब प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछे जाने सिंह ने कहा कि कुछ सीटों पर अन्य क्षेत्रीय दलों की मौजूदगी बेहद मजबूत रही।
आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी विधायक गोपाल कांडा द्वारा हरियाणा में भाजपा को समर्थन देने की पेशकश किए जाने के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भगवा दल का ‘‘बेटी बचाओ गैंग’’ ‘‘निर्लज्ज’’ है क्योंकि वह एक महिला वित्त मंत्री होने का दंभ भरता है और उसके बाद ‘‘बलात्कारियों’’ को समायोजित करता है। इस मामले में विवाद तब उत्पन्न हो गया जब कांडा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने और सभी निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने का ‘‘निर्णय’’ किया है।
आज रात 8 बजे हरियाणा में सरकार निर्माण को लेकर बीजेपी की बैठक हो सकती है। बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला इस दौरान बातचीत कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि जेजेपी बीजेपी को समर्थन दे सकती है।
विवादों में रहे नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के हरियाणा में सरकार गठन के लिये भाजपा को ‘‘बेशर्त समर्थन’’ करने के वादे के बाद विवाद छिड़ गया है। दरअसल, कांडा एक एयर होस्टेस को आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता कांडा ने संवाददताओं से कहा कि उन्होंने और सभी निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को बेशर्त समर्थन देने का फैसला किया है।
कांग्रेस ने भाजपा पर हरियाणा में विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि चुनाव में भाजपा के मंत्रियों और बड़े नेताओं के हारने से साबित हो गया है कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में वरिष्ठ नेताओं के विशेष समूह की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि चुनाव के बाद भाजपा का दोहरा चेहरा उजागर हो गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रभारी अनिल जैन के साथ पांच निर्दलीय विधायकों ने राज्य में सरकार गठन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से शुक्रवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की। भाजपा नेता जवाहर यादव ने बताया कि निर्दलीय विधायकों धर्मपाल गोंडन, नयनपाल रावत और सोमबीर सांगवान, राकेश दौलताबाद और रणधीर गोलन ने नड्डा से मुलाकात की और भाजपा को अपना समर्थन जताया।
चुनाव निगरानी संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) के एक विश्लेषण में कहा गया है कि हरियाणा के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 84 विधायक करोड़पति हैं। एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, निवर्तमान विधानसभा में 90 में से 75 विधायकों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक थी। इसका अर्थ है करोड़पति विधायकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10 विधायक सबसे अमीर हैं जिनकी औसत संपत्ति 25.26 करोड़ रुपये है।
बीजेपी की उपाध्यक्ष उमा भारती ने हरियाणा में सरकार बनाने के लिए विवादास्पद निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा का समर्थन लेने के खिलाफ शुक्रवार को पार्टी को आगाह करते हुए कहा कि उसे अपने ‘‘नैतिक मिशन’’ को नहीं भूलना चाहिए। कांडा एक महिला और उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी है।
जेजेपी हरियाणा में किंगमेकर की भूमिका में है। हालांकि 10 सीटों पर जीत हासिल कर जेजेपी ने अभीतक समर्थन अपना रुख साफ नहीं किया है। पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जो पार्टी सम्मान देगी उसको समर्थन देंगे।
भाजपा नेता और हरियाणा भाजपा के प्रभारी अनिल जैन ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि कल सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में पार्टी विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी महासचिव अरुण सिंह बतौर ऑबर्जरवर मौजूद रहेंगे। इस बैठक में पार्टी का नेता चुना जाएगा। इसके बाद भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। इसी बीच मनोहर लाल खट्टर भी जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उनके आवास से निकल गए हैं।
हरियाणा विधानसभा की रानिया विधानसभा सीटे से बतौर निर्दलीय जीते रंजीत सिंह ने कहा है कि मैंने खुले तौर पर कहा है कि मेरा समर्थन बीजेपी को है। बता दें कि रंजीत सिंह भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं। वहीं एक और निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने भी भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
हरियाणा में कई निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा को समर्थन देने की खबरें आ रही हैं। जब इस बारे में कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो निर्दलीय विधायक खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं, वो अपने हाथों से अपनी राजनैतिक कब्र खोद रहे हैं। वो लोगों का भरोसा बेच रहे हैं। हरियाणा के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। लोग उन्हें जूतों से पीटेंगे।
हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी काफी अहम हो गई है। दरअसल सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही तरफ से जेजेपी को प्रस्ताव दिए जा रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशांत सिंह ने मीडिया को बताया कि हम विधायकों की बैठक के बाद ही कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है तो इसका मतलब है कि लोगों ने उन्हें जनादेश नहीं दिया है। हम मीटिंग के बाद ही अपना पक्ष साफ करेंगे।
जननायक जनता पार्टी के विधायकों की बैठक आज होगी। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों को देखते हुए अपनी आगे की रणनीति तय करेगी। बता दें कि जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी आज आयोजित होगी।
खट्टर दिल्ली के लिए रवाना
गुरुवार शाम रानिया विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते रंजीत सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि रंजीत सिंह ने हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोबिंद कांडा को हराया है।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी मुख्याल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना मिलकर फिर से सरकार बनाएगी। हरियाणा को लेकर अमित शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा का वोट प्रतिशत 3% तक बढ़ा है और हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं।
पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने भाजपा में अपना विश्वास दिखाया, उसके लिए मैं उनका आभार जताता हूं। बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना को स्पष्ट बहुमत मिला है, वहीं हरियाणा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है।
- ऊंचा कलां - दुष्यंत चौटाला - जेजेपी
- शाहबाद से राम करण - जेजेपी
- थानेसर से सुभाष सुधा - बीजेपी
- महम से बलराज कुंडू - निर्दलीय
- नारनौल से ओमप्रकाश यादव - बीजेपी
जींद की पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जजपा) के, एक भाजपा और एक कांग्रेस के खाते में गई। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिले की सभी पांचों सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था।
जींद जिला की पांचों विधानसभा सीटों के नतीजे चौंकाने वाले रहे। हारने वालों में मुख्य रूप से उचाना विधानसभा सीट से राज्यसभा सांसद बीरेन्द्र सिंह की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी प्रेमलता, जुलाना से भाजपा के परमेन्द्र ढुल व जींद से पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता के बेटे जजपा प्रत्याशी महाबीर गुप्ता तथा सफीदों से भाजपा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य रहे।
जींद सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिढ़ा दूसरी बार विधायक बने हैं। करीब छह माह पहले ही जींद सीट पर उनके पिता हरिचंद मिढ़ा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कृष्ण मिढ़ा ने भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ा।
सफीदों से कांग्रेस के सुभाष गांगोली ने कड़े मुकाबले में भाजपा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य को हराया, जबकि जुलाना से जजपा के नए चेहरे अमरजीत ढाड़ा ने भाजपा प्रत्याशी व 2014 में इनेलो के विधायक रहे परमेन्द्र ढुल को हराया।
अशोक तंवर ने चौटाला को अपना छोटा भाई बताया और कहा- हमारे बीच का यह रिश्ता 'लेन-देन' वाला नहीं है।
हरियाणा के पूर्व कांग्रेस चीफ अशोक तंवर ने कहा है कि JJP नेता दुष्यंत चौटाला सूबे के अगले मुख्यमंत्री होंगे। तंवर का यह बयान तब आया, जब वोटों की गिनती जारी थी और पूरे नतीजे नहीं आए थे। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा- हरियाणावासियों ने बीजेपी और कांग्रेस को नकार दिया है और ये दोनों ही दल चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन देने को राजी हैं।
बकौल तंवर, "हो सकता है कि मुख्यमंत्री जेजेपी से हो...दोनों ही दलों को चौटाला को सीएम बनाने के लिए मदद करनी चाहिए। अब यह कांग्रेस और बीजेपी पर है कि आखिर वे किसे समर्थन देती हैं।"
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हरियाणा के CM और BJP नेता मनोहर लाल खट्टर आज शाम राज्यपाल नारायण आर्य से भेंट कर सकते हैं। वह इस दौरान सूबे में सरकार बनाने को लेकर दावा पेश कर सकते हैं।
हरियाणा के मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने अंबाला कैंट विस सीट से जीत हासिल की है। गुरुवार शाम जीत के बाद निर्वाचन पदाधिकारियों ने उन्हें यह जीत से जुड़ा सर्टिफिकेट दिया। बता दें कि विज अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं।