Headline: Haridwar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है। सारी पार्टियां अभी से अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। दिग्गत नेता से लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। उत्तराखंड का हरिद्वार वीआईपी सीट है।
इस बार धर्म की नगरी हरिद्वार पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। इस सीट पर फिलहाल बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक का कब्जा है। वे यहां के वर्तमान सांसद है लेकिन बीजेपी ने इस बार यहां से त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव मैदान में उतारा है।
दरअसल, देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की पहचान गंगा तीर्थ, शक्तिपीठ मां मसंसा देवी-चंडी देवी, हरकी पैड़ी और देश की महारत्न कंपनी भेल के साथ-साथ योग-आयुर्वेद और अध्यात्म नगरी के नाम से होती है। इस सीट पर इस बार बीजेपी की तरफ से किसी संत को प्रत्याशी बनाए जाने की पैरवी की जा रही है।
2019 में बीजेपी ने जीता था चुनाव
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक ने 66,5674 वोटों से चुनाव जीता था। उन्होंने कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी अंबरीश कुमार को 25,8729 वोटों के अंतर से हराया था। 2019 में वोट का प्रतिशत 69 था। यहां पुरुष मतदाताओं की संख्य़ा 98, 5516 औऱ महिला मतदाताओं की संख्या 85,5094 हैं। यानी यहां कुल मतदाताओं की संख्या 18,40738 है।