Excitement in BJP and Congress Headquarters: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना विधानसभा चुनावों के बाद रविवार (3 दिसंबर) को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है। तीनों राज्यों में दोनों दलों का दावा है कि वे बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में मतगणना शुरू होने से पहले ही लड्डू मंगाकर रख लिए गए हैं। तमाम कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ मुख्यालय पर पहुंचकर खुशियां जता रहे हैं।

दूसरी तरफ बीजेपी मुख्यालय पर हलवा-पूड़ी आदि बनाने का काम पिछली रात से ही चल रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पर भी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिख रहा है। मतगणना होने से पहले ही नेताओं में जबरदस्त आत्मविश्वास दिख रहा है।

पांच राज्यों के चुनावी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।

चारों चुनावी राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। कुछ जगह से शुरुआती रुझान भी आ गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालयों पर मतगणना के लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार बननी तय है। कांग्रेस का दावा है कि वह तेलंगाना में भी सरकार बनाएगी। हालांकि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) का दावा है कि वह फिर से सत्ता में आ रही है। तेलंगाना में बीजेपी ने भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।