लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उत्तर प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट चर्चा में है। यहां से कांग्रेस पिछले 35 सालों से कोई चुनाव नहीं जीती है। पिछले दो लोकसभा चुनाव से यहां पर बीजेपी जीतती रही है। 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर पुष्पेंद्र चंदेल ने जीत दर्ज की थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से पुष्पेंद्र चंदेल पर भरोसा जताया है। हमीरपुर लोकसभा सीट चित्रकूट मंडल में पड़ती है।

कभी हमीरपुर था कांग्रेस का गढ़

हमीरपुर लोकसभा सीट पर आजादी के बाद अब तक कुल 17 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। कभी यहां पर कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था। कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट पर सात बार जीत दर्ज की है। जबकि भाजपा ने पांच बार, दो बार बसपा, एक बार सपा और एक बार जनता दल ने जीत दर्ज की है।

2024 लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार

PARTYCandidate
BJPPushpendra Singh Chandel
SPAjendra Singh
BSP

बीजेपी को लोकसभा में मिली थी बड़ी जीत

हमीरपुर लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं और पांचों पर बीजेपी का कब्जा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हमीरपुर लोकसभा सीट पर करीब ढाई लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। यह इतनी बड़ी जीत तब थी जब सपा और बसपा का गठबंधन था। 2019 में इस सीट से सपा-बसपा गठबंधन की ओर से बसपा उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह ने चुनाव लड़ा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस को भी 1,14,000 के करीब वोट मिला था।

हमीरपुर 2019 चुनाव के नतीजे

PARTYCandidateVotesनतीजे
BJPKunwar Pushpendra Singh Chandel5,75,122जीत
BSPDilip Kumar Singh3,26,470
INCPritam Singh Lodhi (Kisaan)1,14,534

हमीरपुर का जातीय समीकरण

हमीरपुर लोकसभा सीट पर दलित, राजपूत, मल्लाह और ब्राह्मण वोटर काफी निर्णायक भूमिका में रहते हैं। इस सीट पर साढ़े तीन लाख के करीब दलित वोटर हैं जबकि राजपूत और ब्राह्मण वोटरों की संख्या भी करीब ढाई लाख है। यहां पर मल्लाह वोटरों की भूमिका भी निर्णायक है, जो करीब 2 लाख के करीब हैं। हमीरपुर लोकसभा सीट पर करीब एक लाख मुस्लिम मतदाता भी हैं।

हमीरपुर 2014 चुनाव के नतीजे

PARTYCandidateVotesनतीजे
BJPKunwar Pushpendra Singh Chandel453,884जीत
SPVishambhar Prasad Nishad1,87,096
BSPRakesh Kumar Goswami1,76,356