Guna Lok Sabha Election 2024 Date, Candidate Name, Caste Wise Population: लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होने में अब कुछ ही हफ्तों का वक्त बचा है। किसी भी दिन चुनाव आयोग चुनावों की अधिसूचना जारी कर सकता है। इस बार के चुनावों में भी मध्य प्रदेश की सीटों की अहम भूमिका होगी। पिछली बार की बात करें तो बीजेपी ने कांग्रेस का गढ़ रही गुना लोकसभा सीट पर भी जीत हासिल की थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इस सीट पर चुनाव एकतरफा होता है या फिर कांग्रेस और बीजेपी के बीच फिर से पुरानी वाली टक्कर देखने को मिलेगी। 

कौन हैं गुना से लोकसभा प्रत्याशी?

पिछली बार लोकसभा के लिए बीजेपी ने इस सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे केपी यादव को टिकट दिया था। उन्होंने सिंधिया के किले को मोदी लहर में ध्वस्त कर दिया था लेकिन अब तो कांग्रेस से नाराज सिंधिया भी बीजेपी में आ गए है और केंद्र में मंत्री भी हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी ने इस सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने यहां से सिंधिया के सामने यादवेंद्र सिंह को यादव को प्रत्याशी बनाया है।

क्रम संख्या2024 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीज्योतिरादित्य सिंधिया
2कांग्रेसयादवेंद्र सिंह यादव

2019 में बीजेपी ने जीता था किला

पिछली बार के लोकसभा चुनावों की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी के केपी यादव ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 6,14,049 वोट मिले थे। दूसरी ओर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस सीट पर 4,88,500  वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर 37,530 वोटों के साथ बीएसपी के लोकेंद्र सिंह राजपूत तीसरे नंबर पर रहे थे। 

क्रम संख्या2019 लोकसभा चुनाव नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीकेपी यादव6,14,049जीत
2कांग्रेसज्योतिरादित्य सिंधिया4,88,500
3बीएसपीलोकेंद्र सिंह राजपूत37,530

2014 लोकसभा चुनाव परिणाम

साल 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ही जीते थे। उन्होंने बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया को हराया था। तीसरे नंबर पर लखन सिंह बघेल रहे थे।

क्रम संख्या2014 लोकसभा चुनाव नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1कांग्रेसज्योतिरादित्य सिंधिया5,17,026जीत
2बीजेपीजयभानसिंह पावइया3,96,266
3बीएसपीलखन सिंह बघेल27,412

2009 के लोकसभा चुनाव परिणाम

2009 के लोकसभा चुनावों में भी गुना की लोकसभा सीट पर कांग्रेस का ही जलवा रहा था। ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा से बड़े अंतर से चुनाव जीते थे। तीसरे नंबर पर लोकपाल लोदी रहे थे।

क्रम संख्या2009 लोकसभा चुनाव नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1कांग्रेसज्योतिरादित्य सिंधिया4,13,297जीत
2बीजेपीनरोत्तम मिश्रा1,63,560
3बीएसपीलोकपाल लोदी29,164

क्या है जातीय समीकरण?

गुना लोकसभा सीट के सियासी समीकरणों की बात करें तो संसदीय क्षेत्र में करीब 16.62 लाख वोटर्स हैं। इनमें 8.82 लाख पुरुष जबकि 7.80 लाख महिला वोटर्स हैं। जातिगत समीकरण के मुताबिक अनुसूचित जनजाति की तादाद सबसे ज्यादा 2 लाख 30 हजार से ज्यादा है। अनुसूचित जाति 1 लाख से ज्यादा, कुशवाह – 60 हज़ार, रघुवंशी – 32 हजार, यादव – 73 हज़ार, ब्राह्मण – 80 हज़ार, मुस्लिम – 20 हज़ार, वैश्य जैन – 20 हजार सबसे ज्यादा असर अनुसूचित जाति का है। हालांकि यह भी कहा जाता है कि यह सीट महल फैक्टर पर निर्भर करती है क्योंकि इस सीट पर सिंधिया राजघराने का लंबे समय तक कब्जा रहा है।